साप्ताहिक बाजार को खोलने के लिए फेरीवाले और रेहड़ी-पटरीवालों ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: July 24, 2021 16:47 IST2021-07-24T16:47:17+5:302021-07-24T16:47:17+5:30

The hawkers and street vendors demonstrated to open the weekly market | साप्ताहिक बाजार को खोलने के लिए फेरीवाले और रेहड़ी-पटरीवालों ने किया प्रदर्शन

साप्ताहिक बाजार को खोलने के लिए फेरीवाले और रेहड़ी-पटरीवालों ने किया प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 24 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोलने की मांग करते हुए फेरीवालों और रेहड़ी-पटरीवालों के एक समूह ने प्रदर्शन किया। हॉकर्स ज्वांइट एक्शन कमेटी (एचजेएसी) के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि या तो आम आदमी पार्टी सरकार (आप) या फिर केंद्र सरकार साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोले जाने की इजाजत दे या फेरीवालों को दिल्ली की न्यूनतम मजदूरी 18,000 रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए।

मौजूदा समय में दिल्ली में प्रति नगर निगम जोन में प्रति दिन एक साप्ताहिक बाजार को अनुमति है।

एचजेएसी के अध्यक्ष अश्विनी बागरी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार से किसी भी फेरीवाले को कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ साप्ताहिक बाजार पिछले साल छह महीने तक बंद रहे और इस साल तीन महीने से ज्यादा समय से बंद है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रत्येक रेहड़ी पटरीवालों को 20,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया था लेकिन हमें अब तक कुछ नहीं मिला है।’’

उन्होंने कहा कि पांच लाख से ज्यादा फेरीवाले और रेहड़ी पटरीवाले गरीबी में संघर्ष कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी को हिरासत में नहीं लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The hawkers and street vendors demonstrated to open the weekly market

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे