गुजरात के नतीजों ने साबित किया कि जनता का केंद्र व प्रदेश सरकार पर भरोसा मजबूत : नड्डा

By भाषा | Updated: March 2, 2021 23:09 IST2021-03-02T23:09:50+5:302021-03-02T23:09:50+5:30

The Gujarat results proved that the public's trust in the central and state government is strong: Nadda | गुजरात के नतीजों ने साबित किया कि जनता का केंद्र व प्रदेश सरकार पर भरोसा मजबूत : नड्डा

गुजरात के नतीजों ने साबित किया कि जनता का केंद्र व प्रदेश सरकार पर भरोसा मजबूत : नड्डा

नयी दिल्ली, दो मार्च भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी को मिली सफलता को अभूतपूर्व बताते हुए जनता का धन्यवाद किया और मंगलवार को कहा कि परिणामों ने सिद्ध कर दिया है कि मतदाताओं का केंद्र व राज्य सरकार पर भरोसा और मजबूत हुआ है।

ज्ञात हो कि भाजपा ने गुजरात की सभी 31 जिला पंचायतों, 81 नगरपालिकाओं में से 70 पर जीत हासिल की और वह 231 तालुका पंचायतों में अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से बहुत आगे है।

नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ मैं स्थानीय निकाय चुनावों में विकास और विश्वास की प्रतीक 'भाजपा' में पुनः विश्वास प्रकट करने के लिए गुजरात की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। इस अभूतपूर्व जीत के लिए प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी व सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को मेरी बधाई।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘जनता के इस निर्णय ने सिद्ध किया है कि प्रदेशवासियों ने लोककल्याण की नीतियों में अपना अटूट विश्वास बनाए रखा है और जनता का केंद्र व प्रदेश सरकार पर भरोसा और मजबूत हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Gujarat results proved that the public's trust in the central and state government is strong: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे