बच्ची सेप्टिक टैंक में गिरी, उसकी मौत

By भाषा | Updated: November 8, 2021 17:45 IST2021-11-08T17:45:21+5:302021-11-08T17:45:21+5:30

The girl fell into the septic tank, she died | बच्ची सेप्टिक टैंक में गिरी, उसकी मौत

बच्ची सेप्टिक टैंक में गिरी, उसकी मौत

कन्नूर (केरल), आठ नवंबर केरल के कन्नूर जिले में पय्यून्नूर के समीप एक निर्माणधीन सेप्टिक टैंक में चार साल की एक बच्ची की गिरकर मौत हो गयी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार पूर्वाह्न यह बच्ची अपने घर के परिसर में खेल रही थी, तभी यह हादसा हुआ। टैंक वर्षा के पानी से भरा था।

पुलिस के अनुसार बच्ची को समीप के अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती गयी और रविवार रात को उसने दम तोड़ दिया। वह एलकेजी में पढ़ती थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The girl fell into the septic tank, she died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे