विभिन्न राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के परिणाम से देश का भविष्य तय होगा: डी राजा

By भाषा | Updated: March 29, 2021 18:34 IST2021-03-29T18:34:06+5:302021-03-29T18:34:06+5:30

The future of the country will be determined by the result of the assembly elections being held in various states: D Raja | विभिन्न राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के परिणाम से देश का भविष्य तय होगा: डी राजा

विभिन्न राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के परिणाम से देश का भविष्य तय होगा: डी राजा

कोयंबटूर(तमिलनाडु), 29 मार्च भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता डी राजा ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के नतीजों से केंद्र की भाजपा नीत सरकार और देश के भविष्य का फैसला होगा।

पार्टी महासचिव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तमिलनाडु के मतदाताओं ने सरकार बदलने का फैसला पहले ही कर लिया है क्योंकि वे ‘फासीवादी भाजपा और उसकी कठपुतली अन्नाद्रमुक’ के खिलाफ हैं, जिसने राज्य के लोगों के अधिकारों का हनन किया है और लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है।

उन्होंने कहा, “लोगों ने अन्नाद्रमुक को सत्ता से बेदखल करने का निर्णय पहले ही कर लिया है। लोग राज्य में एक पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक सरकार चाहते हैं।”

भाकपा नेता ने कहा कि आगामी चुनाव के नतीजों से केंद्र की भाजपा नीत सरकार और देश के भविष्य का फैसला होगा।

तमिलनाडु के अलावा, असम, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी विधानसभा के लिए मार्च-अप्रैल में चुनाव हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The future of the country will be determined by the result of the assembly elections being held in various states: D Raja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे