ग्रेटर नोएडा के जिम्स में जल्द खुलेगा पहली सरकारी नर्सिंग कॉलेज

By भाषा | Updated: December 11, 2021 16:45 IST2021-12-11T16:45:42+5:302021-12-11T16:45:42+5:30

The first government nursing college will soon open in Greater Noida's GIMS | ग्रेटर नोएडा के जिम्स में जल्द खुलेगा पहली सरकारी नर्सिंग कॉलेज

ग्रेटर नोएडा के जिम्स में जल्द खुलेगा पहली सरकारी नर्सिंग कॉलेज

नोएडा, 11 दिसंबर ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में जल्द ही पहला सरकारी नर्सिंग कॉलेज खुलेगा। उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल ने यहां नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी है।

कॉलेज का नाम नर्सिंग कॉलेज ऑफ जिम्स होगा। यह कॉलेज अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा।

जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज की अनुमति मिल गई है। यहां 60 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बेहतर नर्सिंग कॉलेज साबित होगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली से नजदीक होने के कारण यहां विद्यार्थियों को बेहतर मौके मिलेंगे।निजी नर्सिंग कॉलेज के मुकाबले यहां फीस भी कम होगी। गुप्ता ने कहा कि संस्थान में नर्सिंग की वार्षिक फीस 60 से 70 हजार रुपए तक हो सकती है। हालांकि, अभी फीस का निर्धारण नहीं हुआ है। यहां की सीटें विश्वविद्यालय की सहायता से भरी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया गया है। सत्र 2022- 23 से यहां दाखिला शुरू हो जाएगा। पहले सत्र में 60 सीटों पर दाखिले होंगे।

निदेशक ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटों की घोषणा अभी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस का निर्धारण विश्वविद्यालय स्तर पर होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first government nursing college will soon open in Greater Noida's GIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे