नगालैंड में 19 अगस्त से अनलॉक का पांचवां चरण

By भाषा | Published: August 16, 2021 06:35 PM2021-08-16T18:35:05+5:302021-08-16T18:35:05+5:30

The fifth phase of unlock in Nagaland from August 19 | नगालैंड में 19 अगस्त से अनलॉक का पांचवां चरण

नगालैंड में 19 अगस्त से अनलॉक का पांचवां चरण

नगालैंड सरकार ने सोमवार को कहा कि राज्य में 19 अगस्त से एक पखवाड़े के आनलॉक का पांचवां चरण शुरू होगा । एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी । राज्य सरकार के मंत्री और एचपीसी प्रवक्ता नीबा क्रोनू ने बताया कि मुख्यमंत्री मंत्री नेफ्यू रियो की अध्यक्षता में कोविड-19 पर उच्च स्तरीय कमेटी ने प्रदेश में 19 अगस्त से दो सितंबर के बीच अनलॉक के पांचवें चरण को लागू करने के बारे में निर्णय किया । उन्होंने बताया कि पांचवें चरण में सभी अधिकारियों एवं आधे अन्य सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होना होगा । प्रवक्ता ने बताया कि पांचवें चरण में जिम का संचालन आधी क्षमता के साथ करने की अनुमति दी गयी है । पहले केवल 50 लोगों के साथ इसके संचालन की अनुमति थी । उन्होंने कहा कि दो से 18 अगस्त की अवधि में लागू आनलॉक-चार के दौरान जो भी छूट दी गयी थी वह अनलॉक के पांचवें चरण में भी जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि आनलॉक पांच के लिये दिशा निर्देश जल्दी ही जारी किये जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The fifth phase of unlock in Nagaland from August 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Neeba Kronu