किसान संगठन ने मोदी, तोमर को लिखा पत्र, कहा, किसानों के विरोध प्रदर्शन किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं

By भाषा | Updated: December 20, 2020 00:47 IST2020-12-20T00:47:42+5:302020-12-20T00:47:42+5:30

The farmers 'organization wrote a letter to Modi, Tomar, said, the farmers' protests are not associated with any political party | किसान संगठन ने मोदी, तोमर को लिखा पत्र, कहा, किसानों के विरोध प्रदर्शन किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं

किसान संगठन ने मोदी, तोमर को लिखा पत्र, कहा, किसानों के विरोध प्रदर्शन किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर कहा कि वर्तमान में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं।

मोदी और तोमर को हिंदी में अलग-अलग लिखे गए पत्रों में समिति ने कहा कि सरकार की यह गलतफहमी है कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को विपक्षी दलों द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।

किसान संगठन की तरफ से ये पत्र तब लिखे गए जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर किसानों को तीन कृषि कानूनों को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया था।

समिति उन लगभग 40 किसान संगठनों में से एक है, जो पिछले 23 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि किसानों के आंदोलन ने राजनीतिक दलों को अपने विचार बदलने के लिए मजबूर किया है और आपके (प्रधानमंत्री) आरोप कि राजनीतिक दल इसे (विरोध प्रदर्शन) पोषित कर रहे हैं, वह गलत है।’’

समिति ने पत्र में कहा, "विरोध करने वाली किसी भी किसान यूनियन और समूह की कोई भी मांग किसी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The farmers 'organization wrote a letter to Modi, Tomar, said, the farmers' protests are not associated with any political party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे