चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र को हटाने का आदेश दिया

By भाषा | Published: March 9, 2021 09:27 PM2021-03-09T21:27:35+5:302021-03-09T21:27:35+5:30

The Election Commission ordered the removal of West Bengal DGP Virendra | चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र को हटाने का आदेश दिया

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र को हटाने का आदेश दिया

नयी दिल्ली, नौ मार्च चुनाव आयोग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया और उनके स्थान पर पी नीरजनयन की नियुक्ति की।

आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को भेजे निर्देश में कहा कि वीरेंद्र को ऐसा कोई पद नहीं दिया जाना चाहिए जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुनावों से जुड़ा हो।

राज्य में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद फैसला किया गया।

चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग के आदेश का अनुपालन तत्काल किया जाए।

पत्र में कहा गया, ‘‘आयोग को कल (बुधवार) सुबह 10 बजे तक अनुपालन के बारे में जानकारी दी जाए।’’

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान की शुरूआत 27 मार्च को होगी और चुनाव 29 अप्रैल को संपन्न होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Election Commission ordered the removal of West Bengal DGP Virendra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे