भदोही में दो ट्रकों की टक्कर में आग लगने से चालक और खलासी की मौत

By भाषा | Updated: December 17, 2021 23:29 IST2021-12-17T23:29:26+5:302021-12-17T23:29:26+5:30

The driver and the helper died due to fire in the collision of two trucks in Bhadohi | भदोही में दो ट्रकों की टक्कर में आग लगने से चालक और खलासी की मौत

भदोही में दो ट्रकों की टक्कर में आग लगने से चालक और खलासी की मौत

भदोही (उप्र) 17 दिसंबर भदोही जिले में शुक्रवार को एक ट्रक की राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े दूसरे ट्रक से भीषण टक्कर में आग लगने से चालक और खलासी की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस के अनुसार अहमदाबाद की एक कपड़ा मिल से  बांग्लादेश के बेनापुर जा रहे एक ट्रक की शुक्रवार को भदोही में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर ऊंज थाना के पास खड़े ट्रक से भीषण टक्कर हो जाने से उसमें आग लग गई, जिससे ट्रक और उस पर लदे कपड़े खाक हो गए और चालक तथा खलासी की भी जलकर मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना आज तड़के लगभग चार बजे यहां हुई। उन्होंने बताया कपडे़ की वजह से आग ने तेजी से पूरी ट्रक को चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में ट्रक के चालक नरेंद्र (32) और खलासी ईश्वर (30) की जलकर मौत हो गई। यह दोनों राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक मालिक को हादसे की सूचना दे दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The driver and the helper died due to fire in the collision of two trucks in Bhadohi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे