बिहार: बेतिया में कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हुई डीजे संचालक की मौत से उठा पर्दा, पुलिस पिटाई से नही बल्कि इस वजह से हुई मौत

By एस पी सिन्हा | Published: March 22, 2022 05:54 PM2022-03-22T17:54:10+5:302022-03-22T17:54:10+5:30

उल्लेखनीय है कि डीजे संचालक की मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की थी। यही नही थाना फूंक दिया गया था, जिसमें एक हवलदार रामजतन राय की भी मौत हो गई थी।

The death of DJ operator allegedly in police custody in Bettiah was lifted, not because of police beating but because of this | बिहार: बेतिया में कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हुई डीजे संचालक की मौत से उठा पर्दा, पुलिस पिटाई से नही बल्कि इस वजह से हुई मौत

बिहार: बेतिया में कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हुई डीजे संचालक की मौत से उठा पर्दा, पुलिस पिटाई से नही बल्कि इस वजह से हुई मौत

Highlightsपुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई मौतसीसीटीवी फुटेज ने उठाया डीजे संचालक की मौत से पर्दाडीजे संचालक की मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन में की थी तोड़फोड़

पटना: बिहार में बेतिया जिले के नरकटियागंज अनुमंडल के बलथर थाना में होली के दिन एक डीजे ड्राइवर आर्यनगर निवासी युवक अनिरुद्ध यादव की पुलिस हिरासत में हुई मौत पर से अब पर्दा उठ गया है। अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि डीजे संचालक की मौत का कारण मधुमक्खियां हैं। इस पूरे घटना क्रम पर बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने घटना के दिन यह दावा किया था कि मृतक अनिरुद्ध यादव की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई है।

उल्लेखनीय है कि डीजे संचालक की मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की थी। यही नही थाना फूंक दिया गया था, जिसमें एक हवलदार रामजतन राय की भी मौत हो गई थी। बलथर थाना परिसर में करीब 8 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था और थाना भवन में घुसकर जबर्दस्त क्षति पहुंचाई गई थी। यही नहीं अधिकारियों के आवास में भी जबर्दस्त तोड़-फोड़ किया गया था। लोगों के आक्रोश के कारण पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भाग गए थे। 

अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि जिस युवक के मौत पर इतना बड़ा बवाल हो गया। वही युवक अनिरुद्ध यादव पुलिस कस्टडी में ही मौत से पहले चापाकल पर पानी पीने गया है और उसके बाद मधुमक्खियों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया और काटने लगी। इनसे बचने के लिए वह इधर-उधर भाग रहा है। उसे मधुमक्खियों के डंक से बचाने के लिए पुलिसकर्मी को उसके ऊपर कंबल डालते हुए देखा जा रहा है। 

जो सीसीटीवी फुटेज में साफ साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि, परिजन यह मानने को तैयार नहीं है। अब मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। यहां बता दें इस घटना के बाद आर्यनगर गांव में एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है, लोग गांव छोड़कर अपने सगे संबंधियों के चले गए हैं। इस पूरे घटना क्रम में अभी तक 14 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Web Title: The death of DJ operator allegedly in police custody in Bettiah was lifted, not because of police beating but because of this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे