तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा हुई समाप्त

By भाषा | Updated: March 19, 2021 23:25 IST2021-03-19T23:25:59+5:302021-03-19T23:25:59+5:30

The deadline for filing nominations for the Tamil Nadu assembly elections has expired | तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा हुई समाप्त

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा हुई समाप्त

चेन्नई, 19 मार्च तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा शुक्रवार शाम समाप्त हो गई।

मुख्य चुनाव अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 234 सीटों पर कुल 6,357 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें 5,398 पुरुष, 956 महिला और तीन ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं।

प्रमुख उम्मीदवारों में अन्नाद्रमुक से मुख्यमंत्री के. पलानीस्वमी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम, जबकि द्रमुक से पार्टी प्रमुख एम. के. स्टालिन शामिल हैं। वहीं, मक्कल निधि मैयम प्रमुख कमल हासन भी चुनाव मैदान में उतरे हैं।

भाजपा प्रदेश प्रमुख एल मुरूगन, अदाकारा-नेता खुशबू सुंदर ने भी नामांकन दाखिल किया है।

इस चुनाव में, भाजपा और पीएमके अन्नाद्रमुक की मुख्य सहयोगी है, जबकि द्रमुक के सहयोगियों में कांग्रेस, माकपा और भाकपा तथा वीसीके शामिल हैं।

कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी नामांकन दाखिल किया गया है। वहां भी छह अप्रैल को चुनाव होंगे। करीब 19 नामांकन दाखिल किये गये हैं।

नामांकन पत्रों की जांच 20 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 मार्च है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The deadline for filing nominations for the Tamil Nadu assembly elections has expired

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे