मेंगलुरु में फंसी नौका के चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

By भाषा | Published: May 17, 2021 01:09 PM2021-05-17T13:09:20+5:302021-05-17T13:09:20+5:30

The crew members of the stranded ferry in Mangaluru were evacuated safely. | मेंगलुरु में फंसी नौका के चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

मेंगलुरु में फंसी नौका के चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

मेंगलुरु, 17 मई भारतीय नौसना और भारतीय तटरक्षक ने एक संयुक्त अभियान चलाकर यहां मुल्की तट के पास चट्टानों के बीच फंसी एक नौका के चालक दल के सभी नौ सदस्यों को सोमवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

भारतीय तटरक्षक के उप महानिरीक्षक एस बी वेंकटेश ने बताया कि नौका ‘कोरोमंडल’ के चालक दल के सभी नौ सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इसके साथ ही यह मिशन पूरा हो गया।

भारतीय वायु सेना और तटीय पुलिस ने भी इस बचाव अभियान में अहम भूमिका निभाई। दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त के वी राजेंद्र ने बताया कि नौका पर सवार चालक दल के पांच सदस्यों को भारतीय तटरक्षक ने एक नौका के जरिए सुरक्षित निकाला। वहीं सुबह में कोच्चि से यहां पहुंची भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर की मदद से चार लोगों को बाहर निकाला गया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने ट्वीट करके भारतीय तटरक्षक और इस बचाव अभियान में शामिल अन्य एजेंसियों का शुक्रिया अदा किया।

इससे एक दिन पहले ही उडुपी जिले में कौप तट के नजदीक एक नौका ‘अलायंस’ डूब गई थी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन लापता हैं जबकि तीन अन्य सुरक्षित हैं। इस नौका का अनुबंध एमआरपीएल के साथ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The crew members of the stranded ferry in Mangaluru were evacuated safely.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे