देश 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा : राजनाथ

By भाषा | Updated: December 16, 2020 11:36 IST2020-12-16T11:36:05+5:302020-12-16T11:36:05+5:30

The country will always remember the sacrifice of Indian soldiers in the 1971 war: Rajnath | देश 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा : राजनाथ

देश 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा : राजनाथ

नयी दिल्ली, 16 दिसम्बर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को कहा कि 1971 के युद्ध में सैनिकों का बलिदान सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह देश उन्हें हमेशा याद रखेगा।

गौरतलब है कि 16 दिसम्बर को भारत में ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी, जिसके फलस्वरूप एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘आज विजय दिवस के अवसर पर, मैं भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम की परम्परा को नमन करता हूं। मैं स्मरण करता हूं उन जांबाज़ सैनिकों की बहादुरी को जिन्होंने 1971 के युद्ध में एक नई शौर्यगाथा लिखी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उनका त्याग और बलिदान सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह देश उन्हें हमेशा याद रखेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The country will always remember the sacrifice of Indian soldiers in the 1971 war: Rajnath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे