गोवा के मुख्यमत्री, उनकी पत्नी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की; लामण दिवा और कुनबी साड़ी उपहार में दी

By भाषा | Updated: December 20, 2020 15:04 IST2020-12-20T15:04:44+5:302020-12-20T15:04:44+5:30

The Chief Minister of Goa, his wife met the President; Laman Diva and Kunbi gifted saree | गोवा के मुख्यमत्री, उनकी पत्नी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की; लामण दिवा और कुनबी साड़ी उपहार में दी

गोवा के मुख्यमत्री, उनकी पत्नी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की; लामण दिवा और कुनबी साड़ी उपहार में दी

पणजी, 20 दिसंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी सुलक्षणा ने यहां रविवार को राजभवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की तथा उन्हें एक ‘लामण दिवा’ और कुनबी साड़ी उपहार में दी। ये दोनों चीजें तटीय राज्य की पहचान, संस्कृति एवं समृद्ध इतिहास का प्रतीक हैं।

कोविंद, पुर्तगाल के कब्जे से गोवा की आजादी की 60वीं वर्षगांठ समाराहों में भाग लेने के लिए राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

‘लामण दीवा’, पीतल का दीप होता है, जबकि कुनबी साड़ी गोवा में महिलाओं का पारंपरिक परिधान है।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘गोवावासियों की ओर से प्रेम के प्रतीक के तौर पर माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी और प्रथम महिला (उनकी पत्नी) श्रीमती सविता कोविंद को एक लामण दीवा और एक कुनबी साड़ी भेंट की, जो गोवा की पहचान, संस्कृति और समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करते हैं। ’’

राष्ट्रपति का शाम में दिल्ली के लिए विमान से रवाना होने का कार्यक्रम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Chief Minister of Goa, his wife met the President; Laman Diva and Kunbi gifted saree

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे