युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर गुप्तांग काटने का मामला

By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:47 IST2021-11-19T21:47:22+5:302021-11-19T21:47:22+5:30

The case of cutting off the genitals by feeding a drug to a young man | युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर गुप्तांग काटने का मामला

युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर गुप्तांग काटने का मामला

जयपुर, 19 नवंबर जयपुर के भांकरोटा पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला योग शिक्षक द्वारा अपने प्रेमी को कथित रूप से नशीला पदार्थ खिलाकर कथित तौर पर उसका जननांग काटने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, महिला के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

भांकरोटा थानाधिकारी आर. पी. सिंह ने कहा, "महिला के खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गई है। वास्तव में क्या हुआ यह तो महिला को हिरासत में लिए जाने के बाद ही पता चलेगा।''

पुलिस के अनुसार, घटना 16 नवंबर के रात की है जब महिला योग शिक्षक ने कथित तौर पर अपने प्रेमी योग शिक्षक को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसका जननांग काट दिया। होश आने पर युवक ने खुद को खून से लथपथ और महिला को गायब पाया।

प्राथमिकी के अनुसार, युवक ने अपनी प्रेमिका को फोन किया जो उसे एक निजी अस्पताल लेकर गई। वहां से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके बाद से महिला गायब है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद युवक ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The case of cutting off the genitals by feeding a drug to a young man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे