तृणमूल कांग्रेस नेता का भाई पशु तस्करी मामले में सीबीआई के नोटिस से बचता घूम रहा है

By भाषा | Updated: March 11, 2021 18:46 IST2021-03-11T18:46:35+5:302021-03-11T18:46:35+5:30

The brother of the Trinamool Congress leader is wandering away from the notice of the CBI in the animal trafficking case | तृणमूल कांग्रेस नेता का भाई पशु तस्करी मामले में सीबीआई के नोटिस से बचता घूम रहा है

तृणमूल कांग्रेस नेता का भाई पशु तस्करी मामले में सीबीआई के नोटिस से बचता घूम रहा है

कोलकाता, 11 मार्च तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा के भाई ने सीमा-पार पशु तस्करी मामले में दूसरी बार सीबीआई के नोटिस को स्वीकार नहीं किया, जिसे इस मामले के संबंध में पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश होने को कहा गया था। एजेंसी के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि विनय मिश्रा के भाई विकास को मंगलवार को निजाम पैलेस में सीबीआई अधिकारियों के समक्ष तलब किया गया था।

उन्होंने कहा, '' वह सीबीआई के नोटिस से बच रहा है।''

सीबीआई पहले ही मिश्रा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है। इससे पहले, जांच में शामिल नहीं होने के चलते एजेंसी ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।

सूत्रों ने कहा कि फरार रहने और सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं होने के चलते मिश्रा के खिलाफ वारंट जारी किया गया था।

सीबीआई ने 31 दिसंबर 2020 को तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता के शहर स्थित परिसरों पर छापेमारी की थी।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर कथित पशु तस्करी मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने 23 सितंबर 2020 को पशु तस्कर इनामुल हक के साथ ही बीएसएस के एक कमांडर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था।

जांच एजेंसी ने 17 नवंबर 2020 को बीएसएफ के कमांडर को गिरफ्तार किया था जोकि वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।

सीबीआई इस मामले में पश्चिम बंगाल में आसनसोल की एक अदालत में आरोपपत्र दायर कर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The brother of the Trinamool Congress leader is wandering away from the notice of the CBI in the animal trafficking case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे