बीआरओ ने पंजाब के गांव को जम्मू से जोड़ने के लिए 160 फुट लंबा ‘बेली ब्रिज’ का निर्माण किया

By भाषा | Published: April 23, 2021 08:52 PM2021-04-23T20:52:15+5:302021-04-23T20:52:15+5:30

The BRO constructed a 160-foot tall 'Bailey Bridge' to connect the village of Punjab with Jammu. | बीआरओ ने पंजाब के गांव को जम्मू से जोड़ने के लिए 160 फुट लंबा ‘बेली ब्रिज’ का निर्माण किया

बीआरओ ने पंजाब के गांव को जम्मू से जोड़ने के लिए 160 फुट लंबा ‘बेली ब्रिज’ का निर्माण किया

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल् सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पंजाब के सकोल गांव को जम्मू से जोड़ने के लिए तरनाह नदी पर 160 फुट लंबा ‘बेली ब्रिज’ (लोहे से निर्मित पुल) का निर्माण किया है। यह जानकारी बीआरओ ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में दी।

बयान में कहा गया कि इससे गांव में रहने वाले लोगों को एक नयी जीवनरेखा मिलेगी जो हर वर्ष मानसून के दौरान नदी को पार करने में कठिनाइयों का सामना करते थे।

बीआरओ ने बताया कि उसके कर्मचारियों ने दिनरात काम कर इस डबल डेकर ब्रिज का निर्माण महज पांच दिनों में कर दिया।

यह पुल चडवाल-सांजीमोड़-हरियाचक-पहाडपुर-सिम्बल मार्ग पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The BRO constructed a 160-foot tall 'Bailey Bridge' to connect the village of Punjab with Jammu.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे