बिहार: ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर यान में लगी याग, बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची

By एस पी सिन्हा | Updated: September 21, 2019 15:33 IST2019-09-21T15:33:54+5:302019-09-21T15:33:54+5:30

आग से क्षतिग्रस्त हुई बोगी को अलग कर फिलहाल ब्रह्मपुत्र मेल को दशरथपुर से रवाना कर दिया गया. माना जा रहा है कि जेनरेटर बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. हादसे में किसी के घायल या चोट लगने की जानकारी नहीं मिली है.

The Brahmaputra Mail survived by becoming a burning train in Bihar | बिहार: ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर यान में लगी याग, बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची

बिहार: ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर यान में लगी याग, बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची

Highlightsट्रेन के जेनरेटेर वैन में आग लग जाने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. गार्ड ने ट्रेन को रुकवाया और जेनरेटर यान को अलग कर दिया.

डिब्रूगढ से पुरानी दिल्ली जाने वाली 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल बिहार में बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई. आज मुंगेर-जमालपुर-धरहरा रेलखंड के सरोबाग हॉल्ट के पास ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर यान में अचानाक आग लग गई. ट्रेन के जेनरेटेर वैन में आग लग जाने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 10.45 के आसपास सरोबग हॉल्ट और दशरथपुर के बीच घटी. ब्रह्मपुत्र मेल डिब्रूगढ से पुरानी दिल्ली जा रही थी. इस ट्रेन जैसे ही जमालपुर रेलवे स्टेशन से खुल सारोबाग हॉल्ट के पास पहुंची जेनरेटर यान में एका-एक धुंआ निकलने लाग. ट्रेन से धुंआ निकलता देख तत्काल गार्ड ने ट्रेन को रुकवाया और जेनरेटर यान को अलग कर दिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त ट्रेन की स्पीड कम थी नहीं तो बडा हादसा हो सकता था. आग लगने के कारण रूट पर गाडियों का परिचालन बाधित है. घटना की सूचना मिलते ही पूरे रेल महकमे में अफरातफरी मच गई. आधिकारिक तौर पर आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है.

आग से क्षतिग्रस्त हुई बोगी को अलग कर फिलहाल ब्रह्मपुत्र मेल को दशरथपुर से रवाना कर दिया गया. माना जा रहा है कि जेनरेटर बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. हादसे में किसी के घायल या चोट लगने की जानकारी नहीं मिली है.

Web Title: The Brahmaputra Mail survived by becoming a burning train in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार