लॉकडाउन में पुलिस अफसरों की लिए प्रेरणा बनीं महिला ASI, गर्भवती होने के बाद भी कर रही है ड्यूटी

By अनुराग आनंद | Published: April 8, 2020 01:59 PM2020-04-08T13:59:10+5:302020-04-08T14:19:18+5:30

कर्नाटक पुलिस अधिकारी पल्लवी गर्भवती होने के बावजूद ड्यूटी कर पुलिस महकमे में दूसरे अधिकारियों के लिए आदर्श बन गई हैं।

The ASI, which became the inspiration for police officers in lockdown, is doing duty even after getting pregnant | लॉकडाउन में पुलिस अफसरों की लिए प्रेरणा बनीं महिला ASI, गर्भवती होने के बाद भी कर रही है ड्यूटी

पुलिस अधिकारी पल्लवी

Highlightsदेश भर में लॉकडाउन के बावजूद जब लोग बिना किसी बेहद जरूरी काम के भी सड़क पर दिखते है, तो पल्लवी कार्रवाई करती हैं।मंगलवार रात तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 175 हो गए थे।

कर्नाटक: हावेरी में एक महिला पुलिस ऑफिसर सबके लिए प्रेरणा बन रहीं हैं। गर्भवती होने के बाद भी पल्लवी, ASI सड़कों पर ट्रैफिक और भीड़ पर अच्छी तरह से नियंत्रण कर रही हैं। वो लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहीं हैं।

इसकी वजह से न सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि पुलिस महकमे में भी पल्लवी की चर्चा है। पुलिस के आलाधिकारी दूसरे पुलिस अधिकारियों के सामने पल्लवी के कर्मठता व अपने कर्तव्य के प्रति इमानदारी की मिशाल पेश कर रही हैं। 

बता दें कि मंगलवार तक कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 175 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी।

वहीं राज्य सरकार ने कहा कि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाले 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के बारे में फैसला स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा सौंपी जाने वाली रिपोर्ट पर विचार के बाद किया जाएगा। उम्मीद है कि समिति दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि सात अप्रैल शाम पांच बजे तक राज्य में कोविड-19 के 175 मामलों की पुष्टि हुयी है।

इनमें चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने बुलेटिन के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 25 लोगों का संक्रमण मुक्त होना अच्छी खबर है और विश्वास का संकेत है। उन्होंने कहा कि राज्य के 30 में से 12 जिले अब भी कोरोना वायरस से मुक्त बने हुए हैं।

Web Title: The ASI, which became the inspiration for police officers in lockdown, is doing duty even after getting pregnant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे