‘तड़का’ फिल्म के निर्माताओं की गिरफ्तारी पर लगी रोक, धोखाधड़ी का था मामला

By भाषा | Published: May 10, 2019 02:32 AM2019-05-10T02:32:20+5:302019-05-10T02:32:20+5:30

The arrest of producers of 'Tadka' film stopped, fraud case was | ‘तड़का’ फिल्म के निर्माताओं की गिरफ्तारी पर लगी रोक, धोखाधड़ी का था मामला

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फिल्म के निर्माताओं की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने धोखाधड़ी और चेक बाउंस के एक मामले में आगामी फिल्म ‘तड़का’ के निर्माताओं समीर दीक्षित और जतिश वर्मा की गिरफ्तारी पर बृहस्पतिवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति विपिन सिन्हा और न्यायमूर्ति इफाकत अली खान की पीठ ने समीर दीक्षित और जतिश वर्मा द्वारा दायर याचिकाएं निस्तारित करते हुए अंतिम रिपोर्ट दाखिल किए जाने तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।

हालांकि अदालत ने यह शर्त भी रखी कि इस मामले की जांच के दौरान दीक्षित और वर्मा जांच में सहयोग करेंगे। इस फिल्म के फाइनेंसर रणविजय सिंह ने तड़का फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ वाराणसी के कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि दीक्षित और वर्मा ने वह पैसा नहीं लौटाया जो उन्हें एक फाइनेंसर के तौर पर उन्होंने दिया था।

याचिकाकर्ताओं की ओर से उनके वकील ने दलील दी कि समझौते के मुताबिक इस फिल्म के निर्माताओं ने आंशिक भुगतान कर दिया था और बाकी रकम इस फिल्म के रिलीज होने के बाद भुगतान की जानी थी। हालांकि, बंबई उच्च न्यायालय के एक आदेश के द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई।

समझौते के मुताबिक, फिल्म के रिलीज होने तक वे आगे का भुगतान करने को बाध्य नहीं हैं। अदालत ने संबद्ध पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जहां याचिकाकर्ताओं को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया, वहीं पुलिस अधिकारियों को यह जांच जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया।

Web Title: The arrest of producers of 'Tadka' film stopped, fraud case was

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे