तख्तापलट की आशंका के चलते सीडीएस की नियुक्ति टाली गई थी, राजनीतिक नेतृत्वों में गहराई से समाई हुई थी: पूर्व थल सेना प्रमुख

By भाषा | Updated: January 13, 2020 19:55 IST2020-01-13T19:55:47+5:302020-01-13T19:55:47+5:30

पूर्व थल सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) शंकर रॉय चौधरी ने कहा कि सीडीएस की नियुक्ति काफी समय से लंबित थी और सेना के तीनों अंग (थल सेना, नौसेना और वायुसेना) देश में इस पद को सृजित किए जाने के पक्ष में थे ताकि थल सेना, नौसेना और वायुसेना एक कमान के तहत आ सकें लेकिन समस्या राजनीतिक थी।

The appointment of the CDS was postponed due to the fear of a coup, the political leadership was deeply engulfed: former army chief | तख्तापलट की आशंका के चलते सीडीएस की नियुक्ति टाली गई थी, राजनीतिक नेतृत्वों में गहराई से समाई हुई थी: पूर्व थल सेना प्रमुख

यह एकमात्र कारण है कि देश में अब तक सीडीएस नहीं थे।

Highlights31 दिसंबर को थल सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए जनरल बिपिन रावत ने अगले ही दिन भारत के प्रथम सीडीएस के तौर पर प्रभार संभाला। रॉय चौधरी ने कहा कि सेना इस देश में हमेशा ही असैन्य प्राधिकारों के अधीनस्थ रही है।

पूर्व थल सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) शंकर रॉय चौधरी ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) की नियुक्ति को एक स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा कि यह पहले नहीं किया गया क्योंकि तत्कालीन राजनीतिक नेतृत्वों को तख्तापलट की आशंका थी।

उन्होंने कहा कि सीडीएस की नियुक्ति काफी समय से लंबित थी और सेना के तीनों अंग (थल सेना, नौसेना और वायुसेना) देश में इस पद को सृजित किए जाने के पक्ष में थे ताकि थल सेना, नौसेना और वायुसेना एक कमान के तहत आ सकें लेकिन समस्या राजनीतिक थी।

रॉय चौधरी ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘थल सेना, नौसेना और वायुसेना को एक कमान के तहत लाए जाने की स्थिति में तख्तापलट की आशंका पूर्व के राजनीतिक नेतृत्वों में गहराई से समाई हुई थी...यही कारण है कि सीडीएस का पद सृजित नहीं किया गया था।’’

गौरतलब है कि 31 दिसंबर को थल सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए जनरल बिपिन रावत ने अगले ही दिन भारत के प्रथम सीडीएस के तौर पर प्रभार संभाला। रॉय चौधरी ने कहा कि सेना इस देश में हमेशा ही असैन्य प्राधिकारों के अधीनस्थ रही है लेकिन बलों को एक कमान के तहत लाए जाने पर तख्तापलट हो जाने की निराधार आशंका ने तत्कालीन नेतृत्वों को इस पर फैसला लेने से रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह एकमात्र कारण है कि देश में अब तक सीडीएस नहीं थे।’’

Web Title: The appointment of the CDS was postponed due to the fear of a coup, the political leadership was deeply engulfed: former army chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे