ऋण की किश्त नहीं भरने की मंशा से आरोपी ने कराई एक व्यक्ति की हत्या

By भाषा | Updated: February 14, 2021 17:54 IST2021-02-14T17:54:46+5:302021-02-14T17:54:46+5:30

The accused murdered a person with the intention of not paying the loan installment | ऋण की किश्त नहीं भरने की मंशा से आरोपी ने कराई एक व्यक्ति की हत्या

ऋण की किश्त नहीं भरने की मंशा से आरोपी ने कराई एक व्यक्ति की हत्या

जींद, 14 फरवरी हरियाणा में जींद के साहनपुर गांव में हत्या के मामले में आरोपी एक व्यक्ति ने दो साल पहले गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या इसलिए करा दी थी ताकि उसे बैंकों से लिये गये ऋण की किश्त नहीं भरने पड़े।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हकीकत ने दो साल पहले इसी गांव के कुलदीप के नाम पर ऋण लेकर नौ वाहन खरीदे थे और इनकी किश्त नहीं भरने की मंशा से उसने कुलदीप की हत्या करा दी थी।

डीएसपी ताहिर हुसैन ने रविवार को इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी हकीकत ने पूछताछ में बताया है कि वर्ष 2018 में उसने घरों में रंग रोगन का काम करने वाले कुलदीप को अपने पास बुलाया और उसे पांच हजार रुपये प्रति माह देने का लालच उसके नाम से दो वाहन बैंक से ऋण लेकर खरीद लिये।

हुसैन ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने सात और वाहन बैंक से ऋण लेकर खरीद लिये और वाहनों की बीमा पॉलिसी में ‘नॉमनी’ कुलदीप की पत्नी शर्मिला को बना दिया। उसके बाद हर माह इन वाहनों की किश्त का भुगतान वह करता रहा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने गांव के ही रोहताश, रमेश, नीरज और प्रदीप को 75-75 हजार रुपये देने का लालच देकर कुलदीप की हत्या की साजिश की और 22 जनवरी, 2019 की शाम को इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The accused murdered a person with the intention of not paying the loan installment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे