'उस रात मां के साथ.., घरों में दरवाजे नहीं', आदखोर भेड़िए के हमले में घायल बच्ची, परिजन ने सुनाई..

By आकाश चौरसिया | Updated: September 3, 2024 13:42 IST2024-09-03T11:50:22+5:302024-09-03T13:42:41+5:30

आदखोर भेड़िए के हमले में 5 वर्षीय बच्ची घायल हुई, परिजन ने भेड़िए के आतंक की आपबीती बताई और कहा कि उस रात बच्ची मां के साथ सोने गई। इस दौरान भेड़िए घुसा और हमला कर दिया।

That night with mother no door five year old girl injured wolf attack Bahraich UP | 'उस रात मां के साथ.., घरों में दरवाजे नहीं', आदखोर भेड़िए के हमले में घायल बच्ची, परिजन ने सुनाई..

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsआदमखोर भेड़िए का कहर यूपी के बहराइच में जारी हैअब हमले में घायल हुई 5 वर्षीय बच्ची के परिजन ने सुनाई आपबीती उन्होंने बताया कि बच्ची रात में मां के साथ सोने गई, तब तक..

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी से कुछ किलोमीटर दूर बराइच में इन दिनों 4 भेड़िए का आतंक जारी है। अभी तक कई लोगों पर हमला कर चुका है और हाल में एक 5 वर्षीय लड़की पर हमला किया। ऐसे में उसके परिवार वालों ने आपबीती बताई और कहा कि वो मंजर काफी खौफनाक था, क्योंकि हमारे घरों में दरवाजे नहीं। इस कारण जानवर को अच्छा खासा समय मिला और उसने हमला कर दिया। 

बच्ची के रिश्तेदार वासी अहमद ने कहा, रात के खाने के बाद, वो अपने मां के साथ सोने गई। इस दौरान एक भेड़िया आ गया और उसने हमला कर दिया। जब हमने चिल्लाया तो वह भाग गया, और उन्होंने बताया कि घर में कोई गेट नहीं है। 

हालांकि अब जो तस्वीर सामने आ रही है, उसमें बहराइच जिले में आने वाले गांव वासी अपने आप को भेड़िए के हमले से बचाने के लिए सुंदर कांड कर रहे हैं। गौरतलब है कि पहले चार भेड़ियों को वन विभाग की टीम की मदद से पकड़ लिया गया था। लेकिन, फिर 2 भेड़िए इस बीच भाग निकले और अब उनका लगातार हमला जारी है। 

Web Title: That night with mother no door five year old girl injured wolf attack Bahraich UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे