ठाकुर ने लोगों से गंगा के जीर्णोद्धार में योगदान देने का आह्वान किया

By भाषा | Published: August 16, 2021 10:09 PM2021-08-16T22:09:41+5:302021-08-16T22:09:41+5:30

Thakur calls upon people to contribute in the restoration of Ganga | ठाकुर ने लोगों से गंगा के जीर्णोद्धार में योगदान देने का आह्वान किया

ठाकुर ने लोगों से गंगा के जीर्णोद्धार में योगदान देने का आह्वान किया

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को लोगों से गंगा के जीर्णोद्धार में योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि नदी का सभी भारतीयों के साथ भावनात्मक और आध्यात्मिक जुड़ाव है, लेकिन इसका एक बड़ा आर्थिक महत्व भी है। उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय से ‘मिशन स्वच्छ गंगा’ को एक जन आंदोलन में बदलने का भी आह्वान किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके मंत्रालय के तहत काम करने वाली प्रसार भारती इसके लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करेगी। ठाकुर एक यात्रा श्रृंखला ‘रग रग में गंगा’ के सीजन -2 की शुरुआत के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम 21 अगस्त से हर शनिवार और रविवार को रात साढ़े आठ बजे डीडी नेशनल पर प्रसारित किया जाएगा। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल उपस्थित थे। ठाकुर ने इस मौके पर कहा, ‘‘गौ, गीता, गायत्री और गंगा भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग हैं, और वे हमारे दैनिक जीवन को सकारात्मक रूप से छूते हैं। इसलिए, प्रत्येक भारतीय का गंगा के साथ भावनात्मक जुड़ाव है। गंगा हमारे लिए सिर्फ ‘आस्था’ का केन्द्र नहीं है, बल्कि इसका आर्थिक महत्व के साथ-साथ हमारे साथ भावनात्मक और आध्यात्मिक जुड़ाव भी है। आइए हम सब मिलकर गंगा के जीर्णोद्धार में योगदान दें।’’ सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि सरकार गंगा के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि गजेंद्र शेखावत जी को इस कार्य की जिम्मेदारी के साथ-साथ लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसे ‘जन भागीदारी’ से ‘जन आंदोलन’ बनाएं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रसार भारती और दूरदर्शन इसके लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।’’ ठाकुर ने ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव पर भी प्रकाश डाला और अपील की कि बच्चों को आज की जलवायु चुनौतियों से निपटने के प्रयासों में भागीदार बनाया जाना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि सरकार ‘‘तीन साल की छोटी सी अवधि में’’ गंगा को इस तरह की दस स्वच्छ नदियों में शामिल करने में सफल रही है। दूरदर्शन के अधिकारी ने कहा कि ‘रग रग में गंगा’ यात्रा वृत्तांत का सीजन 2, जिसमें 26 एपिसोड शामिल हैं, इस महान नदी के सांस्कृतिक, पौराणिक, ऐतिहासिक और सामाजिक-आर्थिक विवरणों को शामिल करेगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक (टेलीविजन) कार्यक्रम नहीं है, बल्कि ‘जन भागीदारी’ को जन आंदोलन तक ले जाने का एक बड़ा प्रयास है।’’उन्होंने कहा कि यात्रा श्रृंखला न केवल डीडी नेशनल पर प्रसारित की जाएगी बल्कि विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि यात्रा श्रृंखला ‘अर्थ-गंगा’ को समर्पित होगी, ‘‘वह नदी जिसने हमारी सभ्यता के विस्तार की नींव रखी।’’ दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर एक प्रमुख कार्यक्रम के रूप में फरवरी 2019 में दूरदर्शन द्वारा ‘रग रग में गंगा’ की पहली श्रृंखला शुरू की गई थी। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा संचालित इस 21-भाग की श्रृंखला ने पवित्र गंगा की 2,525 किलोमीटर लंबी यात्रा को अपने स्रोत गोमुख ग्लेशियर से गंगासागर तक कवर किया, जहां नदी बंगाल की खाड़ी में विलीन हो जाती है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि यात्रा वृत्तांत की पहली श्रृंखला को इसकी सामग्री की गुणवत्ता के कारण 1.75 करोड़ लोगों ने देखा था। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन अगले तीन से चार वर्षों में ‘‘सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल’’ बन जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक प्रसारक अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए सही सामग्री बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thakur calls upon people to contribute in the restoration of Ganga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे