दिल्ली के गांधी नगर में कपड़ा गोदाम में आग लगी
By भाषा | Updated: November 12, 2020 23:05 IST2020-11-12T23:05:54+5:302020-11-12T23:05:54+5:30

दिल्ली के गांधी नगर में कपड़ा गोदाम में आग लगी
नयी दिल्ली, 12 नवंबर दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को शहर के गांधी नगर इलाके में स्थित कपड़े के एक गोदाम में भीषण आग लग गई।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने की सूचना रात पौने नौ बजे मिली।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि 26 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।