श्रीनगर, छह दिसंबर शहर में रविवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर गोलीबारी की जिसमें एक आम नागरिक समेत दो लोग घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के हवाल चौक पर आतंकवादियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं जिसमें एक पुलिसकर्मी तथा एक आम नागरिक घायल हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है तथा आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।