जम्मू-कश्मीर: आंतकियों ने CRPF की गाड़ी पर फेंके चार ग्रेनेड, महिला समेत 3 जवान घायल
By भारती द्विवेदी | Updated: June 3, 2018 10:55 IST2018-06-03T00:40:16+5:302018-06-03T10:55:41+5:30
Terrorists Lobbed Grenade on CRPF: आतंकियों ने सीआरपीएफ की 82 बटालियन की गाड़ी को उस वक्त निशाना बनाया, जब सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग के लिए जा रहे थे।

Terrorists Lobbed Grenade on CRPF| Jammu kashmir Terror attack| Jammu ceasefire violation
नई दिल्ली, 3 जून: जम्मू-कश्मीर में शनिवार (2 जून) की शाम आंतकियों सीआरपीएफ की गाड़ी पर आंतकियों ने हमला किया है। आंतकियों की तरफ से एक के बाद एक चार ग्रेनेड फेंके गए हैं। आंतकियों की तरफ से हुए इस हमले में चार जवान और एक महिला घायल हुई है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) पर हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#JammuAndKashmir: Grenade lobbed at CRPF deployment at Badshah Bridge in Srinagar. One jawan injured. More details awaited. pic.twitter.com/qcoeRYeI6m
— ANI (@ANI) June 2, 2018
सीआरपीएफ की गाड़ी पर पहला हमला फतह कदाल में हुए। दूसरा हमला बादशाह ब्रिज के पास हुआ। तीसरा ग्रेनेड हमला जहांगीर चौक और चौथा मोमिनाबाद-बातामालू इलाके में हुआ है।
#JammuAndKashmir: Terrorists lobbed grenade in Mominabad-Batamaloo area of Srinagar. This is the fourth grenade attack within a span of few hours. pic.twitter.com/FTHDwMuLTz
— ANI (@ANI) June 2, 2018
खबरों की माने तो आतंकियों ने लगभग चार बजे के आस-पास सीआरपीएफ की 82 बटालियन की गाड़ी को निशाना बनाया। जिस समय ये हमला हुआ, तब सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग के लिए जा रहे थे। बता दें कि एक जून को भी कश्मीर के अलद-अलग इलाकों में ग्रेनेड हमले हुए थे। और उन सभी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमले की भी आशंका थी। फिदायीन हमले को देखते हुए कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। खबर के मुताबिक खुफिया सूचना में आत्मघाती हमले की बताी गई हैं।इसके मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसियों को आगाह कर दिया गया है। खबर के मुताबिक कश्मीर में आतंकियों के घुसने की खुफिया सूचना पर राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें