Terrorists Attack: कठुआ के मच्‍छेड़ी में आतंकी हमले में चार जवान शहीद, 6 गंभीर जख्‍मी, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 8, 2024 20:13 IST2024-07-08T20:11:10+5:302024-07-08T20:13:21+5:30

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों द्वारा पहले गश्‍ती पार्टी के वाहन पर हथगोले फैंके थे और बाद में की गई गोलीबारी के कारण 10 जवान जख्‍मी हो गए। चार ने बाद में सैनिक अस्‍पताल में दम तोड़ दिया।

Terrorists Attack: Four soldiers martyred, 6 seriously injured in terrorist attack in Machheri, Kathua, encounter with terrorists continues | Terrorists Attack: कठुआ के मच्‍छेड़ी में आतंकी हमले में चार जवान शहीद, 6 गंभीर जख्‍मी, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Terrorists Attack: कठुआ के मच्‍छेड़ी में आतंकी हमले में चार जवान शहीद, 6 गंभीर जख्‍मी, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Highlightsसेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में चार सैन्यकर्मी मारे गए और छह घायल हो गएजिस इलाके में हमला हुआ हे वह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता हैअधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद हमारे सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की

जम्‍मू: जम्‍मू संभाग के कठुआ जिले के मच्‍छेड़ी इलाके में सोमवार को भारतीय सेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में चार सैन्यकर्मी मारे गए और छह घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमलावर आतंकियों के साथ दोपहर से ही मुठभेड़ जारी है। जिस इलाके में हमला हुआ हे वह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। 

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों द्वारा पहले गश्‍ती पार्टी के वाहन पर हथगोले फैंके थे और बाद में की गई गोलीबारी के कारण 10 जवान जख्‍मी हो गए। चार ने बाद में सैनिक अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद हमारे सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार के बदनोटा गांव में हुई है जो मच्‍छेड़ी में आता है। 

हमला उस समय हुआ जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। फिलहाल सेना ने इन शहादतों की पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ के कंडी क्षेत्र लोहाई मल्हार में जैंडा नाला के पास मच्‍छेड़ी में आतंकियों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाया गया था। 

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की अन्य टीमें भी मुठभेड़ स्थल के लिए रवाना हो गई थी़। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। आसपास के संपर्क मार्गों को भी अलर्ट कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में आतंकी देखे जाने की सूचनाओं के उपरांत तलाशी अभियान चल रहा था। बिलाकर कस्‍बे में भी और सुकराला देवी तीर्थस्‍थान के आसपास भी आतंकी देखे गए थे। 

एक अधिकारी के बकौल, बिलावर की मस्जिद में कुछ अज्ञात लोगों को रात के वक्‍त नमाज अता करते थे देखा गया था। जानकारी के लिए इंटरनेशनल बार्डर से इस ओर आने वाले आतंकी इसी रास्‍ते से भद्रवाह और डोडा से होते हुए कश्‍मीर जाते रहे हैं।

Web Title: Terrorists Attack: Four soldiers martyred, 6 seriously injured in terrorist attack in Machheri, Kathua, encounter with terrorists continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे