जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आंतकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद
By भाषा | Updated: January 23, 2021 16:02 IST2021-01-23T16:02:58+5:302021-01-23T16:02:58+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आंतकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद
जम्मू, 23 जनवरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि मंडी कस्बे से 10 किलोमीटर दूर हाडीगुडा के दोबा मोहल्ला वन क्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान आज दोपहर इस ठिकाने का पता चला।
उन्होंने बताया कि खास खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ ने तलाश अभियान शुरू किया, जिसके बाद इस ठिकाने से एक एके-47 राइफल, तीन चीनी पिस्तौल सहित काफी संख्या में कारतूस और चार हथगोले बरामद किए गए। इस संबंध में और अधिक ब्योरे का इंतजार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।