अनंतनागः पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला, 2 की मौत और 20 घायल, पीएम मोदी ने अमित शाह से की बात
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 22, 2025 18:27 IST2025-04-22T15:39:03+5:302025-04-22T18:27:55+5:30
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए और कम से कम 20 घायल हो गए।

photo-ani
जम्मूः कश्मीर वादी के पहलगाम के बायसरन इलाके में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। अपुष्ट समाचार हमले में 6 से ज्यादा की मौत होने का दावा कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि समाचार भिजवाए जाने तक आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या की न ही आधिकारिक पुष्टि हो पाई थी और न ही पहचान मिल पाई थी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उनसे स्थिति से निपटने के लिए सभी उपयुक्त कदम उठाने को कहा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने शाह से केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने को कहा है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए और कम से कम 20 घायल हो गए। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह हमला हाल के वर्षों में आम नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है।’’
#WATCH | Terrorist attack on tourists reported in Jammu & Kashmir's Pahalgam; Security Forces mobilised. Further details awaited.
— ANI (@ANI) April 22, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/z8g7rQeiUD
J&K CM Omar Abdullah says, "The death toll is still being ascertained so I don’t want to get into those details. They will be officially conveyed as the situation becomes clearer. Needless to say, this attack is much larger than anything we’ve seen directed at civilians in recent… https://t.co/fm67SRXnv1pic.twitter.com/RrBE3WAPAu— ANI (@ANI) April 22, 2025
हमले के समय घटनास्थल पर रही एक महिला ने एक समाचार एजेंसी को फोन पर बताया था कि उसके पति को सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं। महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई थी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर को लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोग अपने खच्चरों पर लादकर नीचे लाए। पहलगाम अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि 20 घायल पर्यटकों को वहां भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 आतंकी सेना की वर्दी में आए, पहले उन लोगों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले।
अधिकारियों के मुताबिक घटना बैसरन घाटी में हुई, इसमें 20 लोग घायल हैं। इनमें कुछ स्थानीय भी हैं। घायलों में गुजरात, उड़ीसी, कर्नाटक और महाराष्ट्र के पर्यटक भी शामिल हैं। उनकी पहचान इस प्रकार से हुई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में घायल हुए लोगों की सूची। विनो भट्ट निवासी गुजरात, माणिक पाटिल, रिनो पांडे, एस बालचंद्रू निवासी महाराष्ट्र, डॉ परमेश्वर, अभिजवन राव निवासी कर्नाटक, संतरू निवासी तमिलनाडु, साहसी कुमारी निवासी उड़ीसा। अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन ‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली है।
#WATCH | Terrorists attack tourists in Pahalgam | Former Pahalgam MLA and General Secretary of J&K Apni Party Rafi Ahmad Mir says, "This is very unfortunate. We thought the government had achieved zero tolerance against terrorism. We hope the government reaches the bottom of it… pic.twitter.com/LISzXsQdTs
— ANI (@ANI) April 22, 2025
#WATCH | Terrorists attack tourists in Pahalgam | Handwara | J&K People's Conference chief Sajad Lone says, "There can be no bigger enemy of the Kashmiris than the terrorists... Their war is against the hospitality of the Kashmiris... They want tourists to leave Kashmir and that… pic.twitter.com/S4LuSSd2nt— ANI (@ANI) April 22, 2025
आतंकवादी संगठन ‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि गैर-स्थानीय लोगों को 85000 से ज्यादा निवास-पत्र जारी किए गए हैं, जिससे यहां जनसांख्यिकीय परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ये गैर-स्थानीय लोग पर्यटक बनकर आते हैं, निवास-पत्र प्राप्त करते हैं और फिर ऐसा व्यवहार करने लगते हैं मानो जमीन के मालिक वे ही हैं।
नतीजतन, अवैध रूप से बसने की कोशिश करने वालों के खिलाफ हिंसा की जाएगी। टूरिस्टों पर कश्मीर में यह पहला हमला नहीं है। पिछले साल राजस्थान के कपल पर फायरिंग हुई थी। 18 मई 2024 की रात में दो जगह आतंकी हमले हुए थे। पहली घटना अनंतनाग के पहलगाम के पास एक ओपन टूरिस्ट कैंप की थी।
यहां आतंकियों ने राजस्थान के जयपुर (राजस्थान) के रहने वाले एक टूरिस्ट कपल को गोली मारी थी। कुछ देर बाद शोपियां के हीरपोरा में रात करीब 10.30 बजे आतंकियों ने लोकल भाजपा नेता ऐजाज अहमद शेख को गोली मारी थी। ऐजाज अहमद को अस्पताल ले जाया गया था और उनकी मौत हो गई थी। जम्मू-कश्मीर में दोनों हमले तब हुए थे, जब यहां आर्टिकल-370 हटने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे थे। इस बीच जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज दोपहर पहलगाम के बैसरन इलाके में आतंकवादियों के एक समूह पर हुए आतंकी हमले की निंदा की।
PM Modi had a telephonic conversation with Union Home Minister Amit Shah on the Pahalgam terror attack and asked him to take all suitable measures. PM also asked the Union Home Minister to visit the site. pic.twitter.com/K3g2b9aa5w
— ANI (@ANI) April 22, 2025
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि वे अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हैं। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूँ। हमारे मेहमानों पर यह हमला एक घृणित कार्य है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी सहयोगी और मंत्री सकीना इटू से बात की है और वे घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं। उन्होंने कहा कि मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूँ।
राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, एलजी मनोज सिन्हा ने एक्स पर एक पोस्ट में लोगों को आश्वासन दिया कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है। सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है।
जबकि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, मुफ्ती ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की, इसे कायरतापूर्ण हमला कहा और इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है और सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए।
