लाइव न्यूज़ :

अमेरिका व चीन में गहराया तनाव, ड्रैगन ने चेंगदू स्थित अमेरिका दूतावास को करवाया बंद

By अनुराग आनंद | Updated: July 27, 2020 08:32 IST

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आरोप लगाया है कि ह्यूस्टन स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास बौद्धिक संपदा की चोरी और जासूसी का केंद्र था।

Open in App
ठळक मुद्देचीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ह्यूस्टन स्थित वाणिज्य दूतावास की इमारत राजनयिक वाणिज्य दूतावास है और चीन की राष्ट्रीय संपत्ति है।चीन ने कहा कि ने कहा कि राजनयिक संबंधों पर हुए विएना समझौते और चीन-अमेरिका वाणिज्यिक दूतावास संधि के अनुसार अमेरिका को उस इमारत पर कब्जा नहीं करना चाहिए। बीजिंग को ह्यूस्टन में अपने दूतावास को बंद करने के लिए कहे जाने के बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई में यह फैसला लिया है।

नई दिल्ली:अमेरिकाचीन के बीच संबंध लगातार खराब होते जा रहे हैं। पिछले दिनों अमेरिका ने टेक्सास राज्य के शहर ह्यूस्टन में स्थित चीन के वाणिज्य-दूतावास को बंद करने का निर्देश जारी किया। तो जवाब में चीन ने शुक्रवार को अमेरिका से चेंगदू में उसके वाणिज्य दूतावास बंद करने को कहा था। 

टाइम्स नाऊ की मानें तो चेंगदू में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से यूएस का झंडा हटा दिया गया है। यहां कार्यरत सभी अमेरिकी अधिकारी को जल्द ही इस भवन को खाली करने के लिए कहा गया है।

माना जा रहा है कि बीजिंग को ह्यूस्टन में अपने दूतावास को बंद करने के लिए कहे जाने के बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई में यह फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चेंगदू वाणिज्य दूतावास को बंद करने के लिए चीन ने सोमवार तक का समय अमेरिका को दिया था।

ह्यूस्टन में चीनी वाणिज्य दूतावास में ताला मरम्मत करने वालों के साथ पहुंचे अमेरिकी अधिकारी-

बता दें कि ह्यूस्टन में चीनी वाणिज्य दूतावास बंद होने के बाद अमेरिका के संघीय एजेंट और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी ताला मरम्मत करने वालों के साथ परिसर में दाखिल हुए हैं।

यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब अमेरिका और चीन के बीच तनाव चरम पर है। अमेरिका के ट्रम्प प्रशासन ने इस सप्ताह तनाव को बढ़ाते हुए चीन को ह्यूस्टन स्थित वाणिज्य दूतावास को आर्थिक जासूसी का आरोप लगाते हुए बंद करने का आदेश दिया था।

चीनी वाणिज्य दूतावास ह्यूस्टन के व्यस्त मॉन्टरॉस बॉउलवार्ड इलाके में गत 40 वर्षों से स्थित है लेकिन ट्रम्प प्रशासन द्वारा निर्धारित मियाद के तहत इसे शुक्रवार शाम को बंद कर दिया गया।

चीन ने कहा वह इमारत राजनयिक वाणिज्य दूतावास है और चीन की राष्ट्रीय संपत्ति है-

बीजिंग में चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने वाणिज्य दूतावास में अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों के बलपूर्वक प्रवेश के खिलाफ कड़ा विरोध और असंतोष प्रकट किया है।

साथ ही राजनयिक विरोध भी दर्ज कराया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि चीन इस संबंध में उचित तथा आवश्यक प्रतिक्रिया देगा।

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ह्यूस्टन स्थित वाणिज्य दूतावास की इमारत राजनयिक वाणिज्य दूतावास है और चीन की राष्ट्रीय संपत्ति है। मंत्रालय ने कहा कि राजनयिक संबंधों पर हुए विएना समझौते और चीन-अमेरिका वाणिज्यिक दूतावास संधि के अनुसार अमेरिका को किसी भी सूरत में ह्यूस्टन स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास परिसर में अतिक्रमण नहीं करना चाहिए।

चीन के कोरोना संक्रमण से निपटने के तरीके को लेकर दोनों देशों में तनाव बढ़ा है-

चीन द्वारा कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के तरीके, शिनजिंयांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई और हांगकांग में विवादित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर हाल के महीनों में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आरोप लगाया है कि ह्यूस्टन स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास बौद्धिक संपदा की चोरी और जासूसी का केंद्र था। अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने भी आरोप लगाया है कि ह्यूस्टन स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास अमेरिका में बीजिंग के जासूसी अभियान का हिस्सा है।

अमेरिका ने एक बयान में कहा कि वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश अमेरिकियों की बौद्धिक संपदा और उनकी निजी जानकारी बचाने के लिए है। 

टॅग्स :चीनअमेरिकाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत