गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के दस नए मरीज मिले

By भाषा | Updated: June 20, 2021 22:25 IST2021-06-20T22:25:43+5:302021-06-20T22:25:43+5:30

ten new patients of corona virus found in gautam budh nagar | गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के दस नए मरीज मिले

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के दस नए मरीज मिले

नोएडा, 20 जून जनपद गौतमबुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित 10 मरीज मिले हैं, जबकि सात मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से 10 मरीज संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों व गृह पृथक-वासों में 137 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 62,382 मरीज कोविड-19 से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की अब तक कुल संख्या 63,032 है। दोहरे ने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क लगाएं तथा साफ- सफाई का ध्यान रखें और जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ten new patients of corona virus found in gautam budh nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे