देवघर, 27 मई झारखंड के देवघर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बृहस्पतिवार को दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 13 मोबाइल फोन, 48,500 रुपये नकद, 22 सिम कार्ड एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 13 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, 48,500 रूपये नकद तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।