प्रतापगढ़ में मंत्री की बहू व बेटे सहित दस बीडीसी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

By भाषा | Published: April 12, 2021 02:56 PM2021-04-12T14:56:39+5:302021-04-12T14:56:39+5:30

Ten BDC members including daughter-in-law and son of minister elected unopposed in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में मंत्री की बहू व बेटे सहित दस बीडीसी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

प्रतापगढ़ में मंत्री की बहू व बेटे सहित दस बीडीसी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

प्रतापगढ़ (उप्र), 12 अप्रैल उत्‍तर प्रदेश सरकार के ग्राम्‍य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह की बहू और बेटे समेत क्षेत्र पंचायत सदस्‍य (बीडीसी) के दस प्रत्याशी विकास खण्ड मंगरौरा से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

मंगरौरा की खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) निशा तिवारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को नामांकन पत्रों की जांच और दस प्रत्याशियों द्वारा पर्चा वापसी के बाद प्रिया सिंह को मदाफरपुर वार्ड व राजीव प्रताप सिंह को बाहुपुर वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रिया सिंह मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह की पुत्रवधू हैं जबकि राजीव प्रताप सिंह मंत्री के पुत्र हैं। इनके अलावा अन्य आठ उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं। जिले में 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ten BDC members including daughter-in-law and son of minister elected unopposed in Pratapgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे