मुजफ्फरनगर, 13 अगस्त जिले के शिव मंदिर के पुजारी की पिता-पुत्र ने यहां कथित तौर पर पिटाई की जिसके बाद पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दोनों आरोपी बृहस्पतिवार को रातेनपुरी पुलिस थाने के अंतर्गत आमेरपुर गांव में घुसे और महंत अमर दास मोथारी को कथित तौर पर पीटा।
पुलिस ने बताया कि गिरीश और उसके बेटे प्रिंस के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही बताया कि गिरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।