संभल (उप्र), नौ जुलाई संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक मंदिर के महंत की कथित तौर पर एक व्यक्ति ने कुछ विवाद के चलते हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के गुमसानी गांव में मंदिर के महंत भरत गिरि (50) का शव शुक्रवार सुबह मंदिर परिसर में बने कमरे में मिला।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गांव के मोनू वाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया है, उसने आपसी विवाद के चलते लोहे की रॉड से महंत की हत्या की है। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।