राजस्‍थान के माउंट आबू में तापमान फिर शून्‍य से नीचे

By भाषा | Updated: January 30, 2021 14:09 IST2021-01-30T14:09:17+5:302021-01-30T14:09:17+5:30

Temperatures again below zero in Mount Abu, Rajasthan | राजस्‍थान के माउंट आबू में तापमान फिर शून्‍य से नीचे

राजस्‍थान के माउंट आबू में तापमान फिर शून्‍य से नीचे

जयपुर, 30 जनवरी राजस्‍थान के एकमात्र पर्वतीय पयर्टन स्‍थल माउंट आबू में पारा लगातार जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है। शुक्रवार रात यह शून्‍य से नीचे 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार राज्‍य के अन्‍य इलाकों में भी सर्दी का जोर जारी है। बीते चौबीस घंटे में न्‍यूनतम तापमान सीकर में 0.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.4 डिग्री, चुरू में 2.4 डिग्री, चित्‍तौड़गढ़ में 2.9 डिग्री, पिलानी में 3.4 डिग्री, गंगानगर में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

माउंट आबू में बीते कई दिन से न्‍यनूतम तापमान शून्‍य से नीचे दर्ज किया जा रहा है।

राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में न्‍यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में राज्‍य के भीलवाड़ा, झुंझुनू व सीकर जिलों में शीतलहर का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Temperatures again below zero in Mount Abu, Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे