तेलंगाना: कांग्रेस को एक बड़ा झटका, सूबे के कार्यकारी अध्यक्ष रेवांत रेड्डी ने दिया इस्तीफा

By भाषा | Published: July 1, 2019 05:46 AM2019-07-01T05:46:24+5:302019-07-01T05:46:24+5:30

कार्यकारी अध्यक्ष पूनम प्रभाकर ने इस्तीफा देते हुए मांग की कि राहुल गांधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहें और इस्तीफा देने की अपनी पेशकश को वापस लें।

telangana: Revanth Reddy resigns as Congress working president | तेलंगाना: कांग्रेस को एक बड़ा झटका, सूबे के कार्यकारी अध्यक्ष रेवांत रेड्डी ने दिया इस्तीफा

File Photo

तेलंगानाकांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रेवांत रेड्डी ने रविवार को इस्तीफा देते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पद छोड़ा है। इससे दो दिन पहले तेलंगानाकांग्रेस के एक और कार्यकारी अध्यक्ष पूनम प्रभाकर ने इस्तीफा देते हुए मांग की कि राहुल गांधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहें और इस्तीफा देने की अपनी पेशकश को वापस लें।

रेड्डी ने कहा कि गांधी का संदेश ‘‘बिल्कुल स्पष्ट’’ है कि वह नेताओं से जवाबदेही चाहते हैं। रेड्डी ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘वह चाहते हैं कि सभी वरिष्ठ नेता जिम्मेदारी लें और पार्टी के पुनर्गठन के लिए पद छोड़ दें। उनके सुझाव के मुताबिक मैंने कल इस्तीफे की घोषणा की।’’

रेड्डी हाल में हुए लोकसभा चुनावों में मलकाजगिरी से चुनाव जीते हैं। तेलंगाना कांग्रेस के प्रभारी आर सी खुंटिया ने कहा है कि पद छोड़ने का निर्णय नेताओं का व्यक्तिगत फैसला है। 

Web Title: telangana: Revanth Reddy resigns as Congress working president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे