Telangana Rains: तेलंगाना में लगातार तीन दिन से भारी बारिश, दो दिन स्कूल बंद करने की घोषणा, जानें हालात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2023 07:31 PM2023-07-20T19:31:03+5:302023-07-20T19:32:14+5:30

Telangana Rains: भद्राचलम में गोदावरी नदी के तेजी से बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर जिला कलेक्टर प्रियंका आला ने सरकारी अमले को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।

Telangana Rains Heavy rain three consecutive days announcement of closure schools for two days know situation | Telangana Rains: तेलंगाना में लगातार तीन दिन से भारी बारिश, दो दिन स्कूल बंद करने की घोषणा, जानें हालात

file photo

Highlightsशिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने के संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। अलग-अलग स्थानों पर आज भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं।आठ लाख क्यूसेक से अधिक पानी नीचे की ओर छोड़ा गया है। 

Telangana Rains: तेलंगाना में लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश के चलते राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को स्कूल बंद करने की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने के संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी।

मंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘‘राज्य में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर और मुख्यमंत्री केसीआर गारू के निर्देशों के तहत राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को दो दिनों के लिए छुट्टियां घोषित करने का फैसला लिया गया है। ’’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट के अनुसार, तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, जगित्याल, राजन्ना सिरसिल्ला, करीमनगर, पेद्दापल्ली और जयशंकर भूपालपल्ली जिले के अलग-अलग स्थानों पर आज भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं।

भद्राचलम में गोदावरी नदी के तेजी से बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर जिला कलेक्टर प्रियंका आला ने सरकारी अमले को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि गोदावरी बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे 40 फुट पर बह रही है, जबकि आठ लाख क्यूसेक से अधिक पानी नीचे की ओर छोड़ा गया है। 

Web Title: Telangana Rains Heavy rain three consecutive days announcement of closure schools for two days know situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे