तेलंगाना नगर निकाय चुनावः TRS ने भाजपा और कांग्रेस को किया साफ, 90 प्रतिशत सीट पर किया कब्जा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 27, 2020 17:59 IST2020-01-27T17:59:56+5:302020-01-27T17:59:56+5:30

टीआरएस ने नगर पालिका की 120 में से 110 सीटों पर और नगर निगम की नौ में से सात सीटों पर दर्ज की है। मतों की गिनती शनिवार सुबह शुरू हुई थी और रविवार रात तक पूरे परिणाम आ गए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया। लगभग 90 प्रतिशत सीट पर कब्जा कर लिया। 

Telangana Municipal elections: TRS clears BJP and Congress, occupies 90 percent | तेलंगाना नगर निकाय चुनावः TRS ने भाजपा और कांग्रेस को किया साफ, 90 प्रतिशत सीट पर किया कब्जा

राज्य की 120 नगर पालिका और नौ नगर निगम के लिए हाल ही में वोटिंग हुई थी।

Highlightsके चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने एकतरफा जीत दर्ज की है।पार्टी ने 90 फीसदी से ज्यादा नगर पालिका और करीब 80 फीसदी नगर निगम में जीत दर्ज की है।

तेलंगाना के 120 नगर निकायों और नौ निगमों के लिए तीन दिन पहले हुए चुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस बड़ी जीत दर्ज की। 

टीआरएस ने नगर पालिका की 120 में से 110 सीटों पर और नगर निगम की नौ में से सात सीटों पर दर्ज की है। मतों की गिनती शनिवार सुबह शुरू हुई थी और रविवार रात तक पूरे परिणाम आ गए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया। लगभग 90 प्रतिशत सीट पर कब्जा कर लिया। 

के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने एकतरफा जीत दर्ज की है। पार्टी ने 90 फीसदी से ज्यादा नगर पालिका और करीब 80 फीसदी नगर निगम में जीत दर्ज की है। राज्य की 120 नगर पालिका और नौ नगर निगम के लिए हाल ही में वोटिंग हुई थी।

कांग्रेस ने छह नगर पालिका और बीजेपी ने तीन नगर पालिका सीटों पर दर्ज की है। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने पहली बार दो नगर पालिका में जीत दर्ज की है। राज्य के 32 जिलों में से 27 जिलों में टीआरएस ने सभी नगर पालिका में जीत दर्ज की है।

बता दें कि नगर निगमों के 325 और नगर पंचायतों के 2,727 पार्षदों को चुनने के लिए बुधवार को 53.37 लाख मतदाताओं में से लगभग 70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। जहां नगर निगमों में 1,746 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे, वहीं नगर पंचायतों में 11,099 उम्मीदवार खड़े हुए थे। टीआरएस की निकाय चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद यहां पार्टी मुख्यालय तेलंगाना भवन पर पार्टी कार्याकर्ता खुशी से पटाखे फोड़े।


 

 

Web Title: Telangana Municipal elections: TRS clears BJP and Congress, occupies 90 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे