तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की मां का निधन

By भाषा | Published: August 18, 2021 12:45 PM2021-08-18T12:45:37+5:302021-08-18T12:45:37+5:30

Telangana Governor Tamilisai Soundararajan's mother passes away | तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की मां का निधन

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की मां का निधन

तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की मां कृष्णा कुमारी का बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 76 वर्ष की थीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुमारी आनंदन की पत्नी कृष्णा कुमारी को उम्र संबंधी बीमारी के कारण हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर चेन्नई लाया जाएगा और राज्यपाल के सलिग्रामम आवास पर रखा जाएगा जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। डॉ. तमिलिसाई ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत दुख के साथ आपको यह बताना पड़ रहा है कि मेरी प्रिय मां का आज सुबह निधन हो गया। हम उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए शाम को विमान से सलिग्रामम ला रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत दुखी हूं कि मेरा पालन-पोषण करने वाली मां अब नहीं रही। उनकी परवरिश ने ही हमारे अंदर गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने, सच का साथ देने और हमेशा ईश्वर में विश्वास रखने का गुण पैदा किया। मेरी मां का पार्थिव शरीर उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार सलिग्रामम लाया जाएगा। अंतिम संस्कार कल चेन्नई में होगा।’’ इस बीच विभिन्न वर्गों के लोगों ने कृष्णा कुमारी के निधन पर शोक जताया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने आनंदन और तमिलिसाई के प्रति संवेदनाएं जतायी। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और अन्ना द्रमुक के सह-संयोजक के. पलानीस्वामी ने कहा कि वह कृष्णा कुमारी के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं। अन्नाद्रमुक के संयोजक ओ पनीरसेल्वम और टीएनसीसी अध्यक्ष के एस अलागिरी ने भी कृष्णाकुमारी के निधन पर शोक जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana Governor Tamilisai Soundararajan's mother passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे