पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक महत्व के शहरों को बढ़ावा देने के लिये तेलंगाना सरकार उपाय करेगी : राव

By भाषा | Published: October 4, 2021 05:06 PM2021-10-04T17:06:35+5:302021-10-04T17:06:35+5:30

Telangana government will take measures to promote tourist places, cities of historical importance: Rao | पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक महत्व के शहरों को बढ़ावा देने के लिये तेलंगाना सरकार उपाय करेगी : राव

पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक महत्व के शहरों को बढ़ावा देने के लिये तेलंगाना सरकार उपाय करेगी : राव

हैदराबाद, चार अक्टूबर तेलंगाना में ऐतिहासिक महत्व के स्थानों, मंदिरों और पर्यटन स्थलों को बढावा देने के लिये राज्य सरकार विभिन्न कदम उठायेगी, जिसमें विधायकों की एक समिति का गठन भी शामिल है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

राव ने पद्मश्री पुरस्कारों के चयन और अन्य मामलों में केंद्र पर राज्य की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया ।

पर्यटन को बढावा देने के मुद्दे पर, विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान हस्तक्षेप करते हुये राव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उनकी हालिया प्रदेश यात्रा के दौरान पद्मश्री का मुद्दा उठाया था और कहा था कि राज्य के लोगों का इसके लिये चयन नहीं हो रहा है तो पद्मश्री के लिए चयन के वास्ते सूची भेजी जानी चाहिए या नहीं। राव के अनुसार, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने कहा था कि वह इस मामले को देखेंगे ।

राव ने कहा, ‘‘मैने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से पूछा....क्या राज्य में कोई कलाकार अथवा अन्य विशेषता वाला व्यक्ति नहीं है.....पद्मश्री पुरस्कारों के लिये क्या राज्य का कोई भी व्यक्ति पात्र नहीं है ? मैंने पूछा कि आप अनदेखी क्यों कर रहे हैं ? उन्होंने कहा कि आप बुरा मत मानिये, हम लोग निश्चित तौर पर इनकी जांच करेंगे ।’’

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र तेलंगाना पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहा है । इसके लिये उन्होंने हवाई पट्टियों को मंजूरी देने में हुयी ‘देरी’ का उदाहरण दिया । उन्होंने कहा कि इस मसले को उन्हें संबंधित केंद्रीय मंत्री के पास उठाना पड़ा ।

राव ने आरोप लगाया कि अविभाजित आंध्र प्रदेश में तेलंगाना के प्रमुख मंदिरों, अन्य स्थानों और महत्वपूर्ण मुद्दों की अनदेखी की गयी ।

उन्होंने कहा कि दुनिया तेलंगाना के गौरवपूर्ण अतीत को जानना चाहती है । उन्होंने कहा कि किलों, पर्यटन स्थलों और महत्वपूर्ण मंदिरों को बढावा देने के लिये सभी जिलों के विधायकों की एक समिति गठित की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana government will take measures to promote tourist places, cities of historical importance: Rao

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे