तेलंगाना : माओवादियों की जंगल में छिपाकर रखी गयी जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर बरामद

By भाषा | Updated: October 2, 2021 19:10 IST2021-10-02T19:10:16+5:302021-10-02T19:10:16+5:30

Telangana: Gelatin sticks and detonators kept hidden in the forest of Maoists recovered | तेलंगाना : माओवादियों की जंगल में छिपाकर रखी गयी जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर बरामद

तेलंगाना : माओवादियों की जंगल में छिपाकर रखी गयी जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर बरामद

हैदराबाद, दो अक्टूबर तेलंगाना के मुलुगु जिले के जंगल में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखी गई जिलेटिन की 25 छड़ें और इतनी ही संख्या में डेटोनेटर एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस बताया कि उसे शुक्रवार को सूचना मिली कि भाकपा (माओवादी) नेता के निर्देश पर जिले में एक गांव के बाहर जंगल में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी गई है जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।

पुलिस ने विज्ञप्ति में बताया कि शनिवार सुबह इलाके की तलाशी की गई और जमीन में छिपा कर रखे गए प्लास्टिक के ड्रम को निकाला गया जिसमें अन्य समान के साथ 25 जिलेटिन की छड़ें, 25 डेटोनेटर, लाल झंडा बनाने में प्रयुक्त होने वाला कपड़ा, दवाएं, पेन ड्राइव, फ्लैश कैमरा, ब्लूटूथ स्पीकर, पॉवर बैंक, चार्जर, माओवादियों की विभिन्न बैठकों में पारित प्रस्ताव से संबंधित दस्तावेज और माओवादी साहित्य बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि मौके से मिले सामान को जब्त कर उनका पंचानामा बनाया गया और उन्हें वहां से हटाकर अन्य स्थान पर भेज दिया गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक माओवादियों ने जंगल में यह सामान जन प्रतिनिधियों, पुलिस, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को निशाना बनाने के लिए छिपाकर रखा था।

इसमें कहा गया कि मुलुगु के पुलिस अधीक्षक संग्राम सिंह जी पाटिल ने माओवादियों से हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana: Gelatin sticks and detonators kept hidden in the forest of Maoists recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे