पीएम मोदी की जगह केसीआर ने की यशवंत सिन्हा की अगवानी, हैदराबाद में बीजेपी-टीआरएस आमने-सामने

By योगेश सोमकुंवर | Updated: July 2, 2022 16:21 IST2022-07-02T16:03:29+5:302022-07-02T16:21:07+5:30

हैदराबाद की सड़कों पर भी बीजेपी-टीआरएस के बीच छिड़े पोस्टर वार को देखा जा सकता है. बीजेपी ने जहां केंद्र की उपलब्धियों को दर्शाने वाले कटआउट और बैनर लगाए हैं, वहीं टीआरएस ने केसीआर और यशवंत सिन्हा के पोस्टर लगाए हैं.

Telangana CM welcomes Yashwant Sinha in Hyderabad, slams PM Modi | पीएम मोदी की जगह केसीआर ने की यशवंत सिन्हा की अगवानी, हैदराबाद में बीजेपी-टीआरएस आमने-सामने

पीएम मोदी की जगह केसीआर ने की यशवंत सिन्हा की अगवानी, हैदराबाद में बीजेपी-टीआरएस आमने-सामने

Highlightsहैदराबाद में मुख्यमंत्री केसीआर ने नहीं की पीएम मोदी की अगवानीयशवंत सिन्हा ने तेलंगाना को बताया 'चमत्कार'हैदराबाद की सड़कों पर छिड़ा पोस्टर वार

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज देश की सत्ता पर काबिज बीजेपी और राज्य में सरकार चला रही तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के बीच शक्ति प्रदर्शन देखने मिल रहा है. हैदराबाद में जहां बीजेपी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंच चुके है तो वहीं तेलंगाना राष्ट्रीय समिति ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन में रैली का भी ऐलान किया हुआ है. 

हैदराबाद में मुख्यमंत्री केसीआर ने नहीं की पीएम मोदी की अगवानी

हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे में जहां यशवंत सिन्हा के स्वागत के लिए टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव खुद मौजूद रहे तो वहीं कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए राज्य के तमाम बीजेपी नेता बेगमपेट हवाई अड्डे पहुंचे थे.

यशवंत सिन्हा के हैदराबाद पहुंचने पर टीआरएस ने शहर में भव्य बाइक रैली निकालकर सिन्हा का स्वागत किया तो वहीं इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के हैदराबाद पहुंचने पर भी भारतीय जनता पार्टी ने भी रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था. 

यशवंत सिन्हा ने तेलंगाना को बताया 'चमत्कार'

यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए टीआरएस के सांसदों और विधायकों से समर्थन मांगते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की जमकर तारीफ की. सिन्हा ने कहा कि इतने कम समय में तेलंगाना का विकास अचंभित करने वाला है. सिन्हा के मुताबिक तेलंगाना को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करवाने का श्रेय मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को ही जाता है.

हैदराबाद की सड़कों पर छिड़ा पोस्टर वार

हैदराबाद की सड़कों पर भी बीजेपीृ-टीआरएस के बीच छिड़े पोस्टर वार को देखा जा सकता है. बीजेपी ने जहां केंद्र की उपलब्धियों को दर्शाने वाले कटआउट और बैनर लगाए हैं, वहीं टीआरएस ने केसीआर और यशवंत सिन्हा के पोस्टर लगाए हैं.

शहर में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में पार्टी के केंद्रीय मंत्रियों समेत 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता शिरकत करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Web Title: Telangana CM welcomes Yashwant Sinha in Hyderabad, slams PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे