तेलंगाना: BJP को कड़े मुकाबले के बावजूद जीत की उम्मीद, मोदी फेक्टर करेगा काम

By भाषा | Updated: March 31, 2019 18:14 IST2019-03-31T18:14:08+5:302019-03-31T18:14:08+5:30

संयुक्त आंध्र प्रदेश के लिए 2014 का आम चुनाव अंतिम था क्योंकि चुनाव के एक महीने के भीतर ही राज्य आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में बंट गया। तब भाजपा का वोट शेयर 10.5 प्रतिशत था और उसने तेदेपा के साथ गठबंधन में केवल सिकंदराबाद सीट जीती थी।

Telangana: BJP hopes to win despite tough competition and narendra modi factor will work | तेलंगाना: BJP को कड़े मुकाबले के बावजूद जीत की उम्मीद, मोदी फेक्टर करेगा काम

तेलंगाना: BJP को कड़े मुकाबले के बावजूद जीत की उम्मीद, मोदी फेक्टर करेगा काम

राजनीतिक विश्लेषक भले ही तेलंगाना में दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनावों के नतीजों के आधार पर भाजपा के प्रदर्शन को लेकर नकारात्मक धारणा बना रहे हों लेकिन भगवा पार्टी राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से आठ से नौ सीटें जीत कर सबको चौंकाने की उम्मीद कर रही है। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी फैक्टर के चलते पार्टी इतनी सीटें जीतेगी। 

उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव विधानसभा चुनावों से अलग होते हैं और विपक्षी पार्टियों की तरफ से प्रधानमंत्री पद के लिए कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो प्रधानमंत्री मोदी के आकर्षक व्यक्तित्व से मेल खा सके। 

संयुक्त आंध्र प्रदेश के लिए 2014 का आम चुनाव अंतिम था क्योंकि चुनाव के एक महीने के भीतर ही राज्य आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में बंट गया। तब भाजपा का वोट शेयर 10.5 प्रतिशत था और उसने तेदेपा के साथ गठबंधन में केवल सिकंदराबाद सीट जीती थी। पिछले साल के विधानसभा चुनावों में भाजपा 2014 में जीती पांच सीटों में से केवल एक सीट ही बचा पाई।

लक्ष्मण ने बताया, “हम न सिर्फ सिकंदराबाद में जीतेंगे बल्कि कुछ और सीटें भी जीतेंगे। मोदी फैक्टर न सिर्फ हैदराबाद/ सिकंदराबाद में काम करेगा बल्कि आस-पास के इलाकों में भी इसका असर होगा।” उन्होंने कहा ‘‘चुनाव परिणामों के बाद ही विपक्षी दलों को पता चलेगा कि मोदी लहर थी या नहीं।’’ 

Web Title: Telangana: BJP hopes to win despite tough competition and narendra modi factor will work