लाइव न्यूज़ :

Telangana Assembly Elections 2023: बीआरएस और कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जानें आखिर क्या है खास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2023 1:39 PM

Telangana Assembly Elections 2023: बीआरएस की विधान परिषद सदस्य और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के. कविता ने मंगलवार को कहा कि देश में अपनी तरह की पहली योजना 'रायतु बंधु' की सराहना संयुक्त राष्ट्र ने भी की है।  

Open in App
ठळक मुद्दे 'रायतु बंधु' निवेश सहायता योजना सत्तारूढ़ दल के वास्ते तुरुप का इक्का साबित हो सकती है। घोषणापत्र में योजना के तहत लाभ को 16,000 रुपये प्रति एकड़ तक बढ़ाने की घोषणा की।सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, यह योजना 8,000 रुपये प्रति एकड़ के साथ शुरू की गई थी।

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर हैं। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) द्वारा किसानों के लिए 'रायतु बंधु' निवेश सहायता योजना सत्तारूढ़ दल के वास्ते तुरुप का इक्का साबित हो सकती है।

बीआरएस की विधान परिषद सदस्य और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के. कविता ने मंगलवार को कहा कि देश में अपनी तरह की पहली योजना 'रायतु बंधु' की सराहना संयुक्त राष्ट्र ने भी की है। कविता ने कहा, यह ऐतिहासिक है कि मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले जारी बीआरएस की घोषणापत्र में योजना के तहत लाभ को 16,000 रुपये प्रति एकड़ तक बढ़ाने की घोषणा की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, यह योजना 8,000 रुपये प्रति एकड़ के साथ शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि यह देखते हुए सभी जिलों के किसान केसीआर का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने राज्य में कृषि का कायापलट कर दिया है।

तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस कर सकती है युवतियों को विवाह पर सोना, छात्रों को मुफ्त इंटरनेट देने का वादा

तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने घोषणापत्र में महिलाओं को विवाह के समय दस ग्राम सोना एवं एक लाख रुपये नकद तथा छात्रों को निशुल्क इंटरनेट सेवाएं देने जैसे वादे कर सकती है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष डी श्रीधर बाबू के अनुसार पार्टी के ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत एक लाख रुपये की नकदी के अतिरिक्त सोना भी दिया जाएगा।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार वर्तमान में कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजना चला रही है। इसके तहत उन महिलाओं को विवाह के समय 1,00,116 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो तेलंगाना की निवासी हैं, विवाह के समय जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई है और जिनकी पारिवारिक आय प्रति वर्ष दो लाख रुपये से अधिक नहीं है।

श्रीधर बाबू ने कहा,‘‘ एक तोला सोना (दस ग्राम) दिया जाएगा। यह (सोने की कीमत) करीब 50,000 से 55,000 के बीच रहेगी।’’ घोषणापत्र समिति के एक सदस्य ने कहा कि पार्टी अपने घोषणापत्र में छात्रों के लिए मुफ्त इंटरनेट को भी शामिल करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ सत्ता में आने के बाद हम इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से बात करेंगे और इसके तौर तरीकों पर विचार करेंगे।’’

इस संबंध में पूछे जाने पर बीआरएस के प्रवक्ता श्रवण दसोजू ने उन्होंने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पा रही है, वे कुछ भी वादे कर सकते हैं। दसोजू ने कहा, ‘‘ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव गरीबों के लिए ऐसी अभिनव नीतियां और योजनाएं बनाने तथा उन्हें लागू करने में अग्रणी है जिनकी किसी भी अन्य राजनीतिक दल ने आजाद भारत में कभी कल्पना नहीं की थी।’’

तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए केसीआर ने रविवार को बीआरएस का चुनावी घोषणापत्र पेश किया जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में वृद्धि, 'रायतू बंधु' योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाने और 400 रुपये में एलपीजी सिलेंडर प्रदान करने समेत कई वादे किए हैं।

बीआरएस ने संभवत: ये घोषणा तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस की ‘छह गारंटी’ की काट के लिए की हैं। कांग्रेस की ‘महालक्ष्मी गारंटी’ के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और राज्य परिवहन बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा का वादा शामिल है। 

टॅग्स :विधानसभा चुनावविधानसभा चुनाव 2023भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)के चंद्रशेखर रावमल्लिकार्जुन खड़गेकांग्रेसतेलंगाना चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM Narendra Modi Interview: माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं शहजादे, पीएम मोदी बोले-कांग्रेस की सोच घातक...

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा को 10 सालों तक ओडिशा में जीत नहीं मिलेगी", नवीन पटनायक का नरेंद्र मोदी की पार्टी पर सीधा हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "अमेठी में कांग्रेस के लिए एकतरफा लड़ाई है, किशोरी लाल शर्मा काफी हैं स्मृति ईरानी के लिए", अशोक गहलोत ने जीत के दावे के साथ कहा

भारतBihar LS polls 2024: खड़गे के पटना पहुंचते ही प्रवक्ता विनोद शर्मा-अरविंद ठाकुर ने दिया इस्तीफा, कई गंभीर आरोप लगाए, आखिर क्या है कहानी

भारतपुलवामा हमले को लेकर रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतनक्सलियों ने वर्दी उतारकर धारण किया ग्रामीणों की वेशभूषा, पुलिस को गुमराह करने का नया पैंतरा अपनाया

भारतचार धाम यात्रा पर खराब मौसम का साया, 12 और 13 मई को आंधी-तूफान की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारतPM Modi Patna Roadshow: पटना में पहली बार पीएम मोदी करेंगे रोड-शो, एसपीजी ने सुरक्षा पर किया फोकस, इन रास्ते पर जानें से बचिए, देखिए रूट

भारतNitish Kumar: ...'सॉरी, रामविलास जी के बेटे को वोट दीजिए', नीतीश की फिर फिसली जुबान

भारतMother’s Day 2024: जानिए मदर्स डे का इतिहास, पढ़िए मां पर लिखे गए ये खूबसूरत शेर, 12 मई को मनाया जाएगा मातृ दिवस