Telangana Assembly Elections 2023: "भाजपा चुनाव का सामना करने के लिए तैयार है", जी किशन रेड्डी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 9, 2023 12:31 PM2023-10-09T12:31:10+5:302023-10-09T12:35:15+5:30

तेलंगाना भाजपा के प्रमुख और केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि भाजपा तेलंगाना चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Telangana Assembly Elections 2023: "BJP is ready to face the elections", said G Kishan Reddy | Telangana Assembly Elections 2023: "भाजपा चुनाव का सामना करने के लिए तैयार है", जी किशन रेड्डी ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsतेलंगाना भाजपा के प्रमुख जी किशन रेड्डी ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैतेलंगाना चुनाव के लिए भाजपा की सूची न घोषित होने पर रेड्डी ने कहा कि पार्टी जल्द ही नामों का ऐलान करेगीइस विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए सोशल इंजीनियरिंग और महिला कोटा मुख्य मुद्दा होंगे

हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा के प्रमुख और केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि भाजपा तेलंगाना में जब भी चुनाव होंगे, उसका सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "हमने कल तेलंगाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दो बैठकें आयोजित की हैं। हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस महीने के अंत में तेलंगाना आ रहे हैं। इसलिए हम चुनाव का सामना करने के लिए तैयार हैं।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अभी तक भारतीय जनता पार्टी की सूची न घोषित होने पर जी किशन रेड्डी ने कहा कि अभी हमारे पास समय है और भाजपा समय आने पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एनवी सुभाष ने मुख्यमंत्री केसीआर पर बेहद तीखा हमला करते हुए कहा कि इस बार उनका कोई करिश्मा नहीं दिखाई दे रहा है और भाजपा राज्य का चुनाव बहुमत के साथ जीतने जा रही है।

उन्होंने कहा, "चुनाव के लिए सोशल इंजीनियरिंग और महिला कोटा मुख्य फोकस बिंदु होंगे। तेलंगाना में सभी पार्टियों को सत्ता में आने का मौका दिया गया, अब बीजेपी की बारी है। तेलंगाना में केसीआर का कोई करिश्मा नहीं है।"

भाजपा के उलट शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि तेलंगाना चुनाव में बीजेपी के जीतने का कोई रास्ता नहीं है। वहां उसे 10 सीटें भी नहीं मिलेंगी। भारतीय गठबंधन सभी चुनावी राज्यों में जीत हासिल करेगा।”

मालूम हो कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भाजपा, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीआरएस ने कुल 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था। वहीं कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और उसका वोट शेयर 28.7 फीसदी था।

इसके अलावा तेलंगाना और देश की सियासत में खासा दखल रखने वाले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को महज 7 सीटें मिली थीं। भाजपा को 1 सीट और चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी को 2 सीटें मिली थीं।

Web Title: Telangana Assembly Elections 2023: "BJP is ready to face the elections", said G Kishan Reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे