नई दिल्ली: एआईएमआईएम के उम्मीदवार और असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रायन गुट्टा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत गये हैं। यह हैदराबाद के 15 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है।
अकबरुद्दीन इस सीट से पिछले चार बार चुनाव जीत चुके हैं और यह उनकी लगातार पांचवीं जीत है। ओवैसी इस सीट से 1999, 2004, 2009 व 2014 में विधायक रह चुके हैं। इस सीट से बीजेपी ने ओवैसी के खिलाफ मुस्लिम महिला प्रत्याशी सैयद शहजादी को मैदान में उतारा था। वहीं कांग्रेस ने इशा बिन ओबैद मिसरी को खड़ा किया था।
इससे पहले साल 2014 में विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने हैदराबाद के 15 सीटों में 7 में जीत हासिल की थी। वहीं, टीआरएस ने केवल एक सीट पर जीत दर्ज की थी। ओवैसी की छवि एक फायरब्रैंड नेता की तरह है और वे अक्सर विवादित भाषणों के लिए भी चर्चा में रहे हैं।
तेलंगाना में 119 सीटों के लिए मतदान 7 दिसंबर को डाले गये थे और शुरुआती रूझानों के अनुसार यहां एक बार फिर तेंलगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार बनाती दिख रही है। एग्जिट पोल में भी के. चंद्रशेखर राव की पार्टी को बहुमत का दावा किया गया है।