पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही कई एजेंसियों और टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। आखिरी में तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ। जनता का फैसला तो 11 दिसंबर को सामने आएगा लेकिन एग्जिट पोल्स ने नतीजे कुछ-कुछ इशारा जरूर कर रहे हैं। अधिकांश एग्जिट पोल्स के मुताबिक तेलंगाना राष्ट्र समिति पूर्ण बहुमत हासिल कर रही है। कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर है। नीचे पढ़िए एग्जिट पोल्स में सीटों का पूरा आंकड़ा।
तेलंगाना विधानसभा का चुनाव 2019 में लोकसभा चुनावों के साथ होने वाला था लेकिन मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के विधानसभा भंग करने के कारण अब राज्य विधानसभा का चुनाव चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम एवं राजस्थान के साथ ही हो रहा है। सभी पांचों राज्यों में मतगणना 11 दिसंबर को होने वाली है।
यह भी पढ़ेंः- पिछले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल ने ये लगाया था अनुमान, यहां जानिए
यहां पढ़ें विभिन्न एग्जिट पोल्स 2018 के नतीजेः-
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स का एग्जिट पोल्सः-
टीआरएस- 66बीजेपी- 7कांग्रेस-37अन्य- 9
रिपब्लिक टीवी- जन की बात का एग्जिट पोलटीआरएसः 50-65कांग्रेस+: 38-52बीजेपीः 4-7अन्यः 8-14
टीवी9 तेलुगू-एआरए का एग्जिट पोलटीआरएसः 50-65कांग्रेस+: 38-52बीजेपीः 4-7अन्यः 8-14
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2013 के नतीजेः-
119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा में टीआरएस ने 90 सीटें जीतकर विजय पताका फहराया था, कांग्रेस को केवल 13 सीटों पर विजय प्राप्त हुई, जबकि अन्य के खाते में 16 सीटें गई थीं। तेलंगाना में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2014 में करवाया गया था।