पिछले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल ने ये लगाया था अनुमान, यहां जानिए

By रामदीप मिश्रा | Published: December 6, 2018 08:17 PM2018-12-06T20:17:22+5:302018-12-06T20:17:22+5:30

अगर दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना की बात करें तो यहां 31 जिलों में विधानसभा की कुल सीटें 119+1 सीटें हैं, जिसमें से 119 पर चुनाव होता है, वहीं 1 एंग्लो-इंडियन मनोनीत होता है। बहुमत के लिए 60 सीटें जरूरी हैं। 

telangana exit polls result vs vidhan sabha chunav result of last assembly elections | पिछले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल ने ये लगाया था अनुमान, यहां जानिए

पिछले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल ने ये लगाया था अनुमान, यहां जानिए

देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए तीन राज्यों में वोटिंग कराई जा चुकी है, जबकि राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार (7 दिसंबर) को वोटिंग करवाई जाएगी। वहीं, अनुमान के मुताबिक, एग्जिट पोल शाम सात बजे से आना शुरू हो जाएंगे। लोगों को एग्जिट पोल खासा इंतजार रहता है। ऐसे में आपको बताते हैं कि पिछले विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल के क्या आंकड़े रहे थे और रिजल्ट आने के बाद एग्जिट पोल कितने अपने अनुमान पर खरे उतरे थे। 

अगर दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना की बात करें तो यहां 31 जिलों में विधानसभा की कुल सीटें 119+1 सीटें हैं, जिसमें से 119 पर चुनाव होता है, वहीं 1 एंग्लो-इंडियन मनोनीत होता है। बहुमत के लिए 60 सीटें जरूरी हैं। 

तेलंगाना में पिछले विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल में तमाम अनुमान लगाए गए थे। जिसमें,  महा-न्यूज ने संभावना जताई थी कि टीआरएस को 57, कांग्रेस को 23, टीडीपी को 21, अन्‍य को 11 और बीजेपी को 7 सीटें मिलेंगी। जबकि, एनडीटीवी हंसा ने टीआरएस को 73, कांग्रेस पार्टी को 24, टीडीपी को 11, एआईएमआईएम को 11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।

हालांकि, इस एग्जिट पोल में किसी भी एजेंसी के आंकड़े सही नहीं बैठे थे और परिणाम आने पर सभी चौंक गए थे। टीआरएस ने 90 सीटें जीतकर विजय पताका फहराया था, कांग्रेस को केवल 13 सीटों पर विजय प्राप्त हुई, जबकि अन्य के खाते में 16 सीटें गई थीं। तेलंगाना में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2014 में करवाया गया था। 
 
गौरतलब है कि शुक्रवार (सात दिसंबर) को मतदान होने को राजस्थान और तेलंगाना राज्य में मतदान होने के बाद 11 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद पता लग सकेगा कि कौन किस राज्य में सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने जा रहा है। 

Web Title: telangana exit polls result vs vidhan sabha chunav result of last assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे